ICMAI CMA June 2025 Result: आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 सत्र के परिणाम का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर के ज़रिए अपना परिणाम देख सकते हैं। ICMAI CMA June 2025 Result पिछले महीने सीएमए फाउंडेशन जून 2025 के रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया गया है।
ICMAI CMA June 2025 Result: दोनों समूहों में इतने उम्मीदवार हुए सफल
आपको बता दें कि जून 2025 में आयोजित सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो केवल ग्रुप-I परीक्षा के लिए कुल 26,974 उम्मीदवारों के शामिल होने की खबर थी। इनमें से 2,864 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 10.62% रहा। वहीं, ग्रुप-II के लिए 15,333 उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से 4,664 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं। पास प्रतिशत की बात करें तो यह 30.42% रहा। ICMAI CMA June 2025 Result दोनों ग्रुप के लिए शामिल उम्मीदवारों में से 9,998 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 864 एक ग्रुप में (8.64%) और 1,375 दोनों ग्रुप में (13.75%) अभ्यर्थी
पास हुए।
ICMAI CMA June 2025 Result: सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट फाइनल रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएँ।
- होमपेज पर ICMAI CMA June 2025 June 2025 Intermediate Final Exam Result पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना रिजल्ट देखें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।