ICSE ISC Board Exam Results 2025: ICSE ISC या CBSE किस बोर्ड का रिजल्ट पहले आने की उम्मीद है, ऐसे कई सवाल लगातार छात्रों के मन में उठ रहे है, गौरतलब है कि दोनों की बोर्ड यानि आईसीएसई और सीबीएसई की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, वह अब छात्र बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है। मालूम हो कि भारत में यह दोनों बोर्ड छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं अबर सबसे बड़ा सवाल है पहले ICSE ISC Board Exam Results 2025 आएगा या फिर CBSE 10th 12th रिजल्ट? हालांकि बोर्ड की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार का अधिकारिक ऐलान तो नही किया गया है, लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पिछले की रिजल्ट डेट की बारे में बताएंगे जिससे एक अनुमान लग जाएगा।
क्या CBSE 10th 12th रिजल्ट से पहले आएगा ICSE ISC Board Exam Results 2025?
मालूम हो कि छात्रों के बीच यह दोनों ही बोर्ड काफी लोकप्रिय है, वहीं इस बार भी लाखों की संख्या में छात्रों ने CBSE 10th 12th और ICSE ISC Board Exam दिया है। वहीं अगर पिछले कुछ सालों के ICSE ISC Board Exam Results की बात करें तो साल 2024 में बोर्ड ने 6 मई को नतीजे घोषित किए थे, वहीं अगर 2023 की बात करें तो बोर्ड ने 14 मई को नतीजे की घोषणा की थी।
अगर CBSE 10th 12th रिजल्ट की बात करें तो साल 2024 में 13 मई को नतीजे जारी किए गए थे, 2023 की बात करें तो विभाग ने 12 मई को नतीजे की घोषणा की थी, अगर पिछले 2 सालों का ट्रेंड चेक करें तो दोनों बोर्ड का हिसाब बराबार नजर आ रहा है, यानि एक बार आईसीएसई, आईएससी के नतीजे पहले जारी हुए थे, तो वहीं एक बार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे पहले जारी कर दिए थे। वहीं ट्रेंड से इतना पता चला रहा है कि दोनों बोर्ड के नतीजें मई के पहले या दूसरे हफ्ते तक आने की उम्मीद है।
छात्र कैसे चेक करें अपना ICSE ISC रिजल्ट?
- सबसे पहले छात्रों को CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाना होगा।
- इसके बाद एक नय पेज खुलेगा जहां रिजल्ट चेक करने का लिंक दिया गया होगा, छात्रों को ICSE/ISC चुनना होगा और उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगा, जिसमे आईडी नंबर, जन्म तिथि, रोल नंबर व अन्य चीजें शामिल होंगी।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लग जाएगा, जिसके बाद छात्र उसे भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते है।
माना जा रहा है कि दोनों बोर्ड मई के दूसरे हफ्ते तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकते है, हालांकि इस लेकर बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।