Thursday, April 24, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरबड़ी खबर! MBOSE SSLC 10th Result 2025 जारी होते ही छात्रों के...

बड़ी खबर! MBOSE SSLC 10th Result 2025 जारी होते ही छात्रों के खिले चेहरे, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट; देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर सूची व अन्य डिटेल

Date:

Related stories

MBOSE SSLC 10th Result 2025: मेघालय बोर्ड ने आज यानि 5 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक क सकते है। आपको बता दें कि इस बार फिर कुल 87.10 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, सबसे खास बात यह है कि बार दो छात्र ने पूरे राज्य में टॉप किया है, चलिए आपको बताते है कि कैसे छात्र अपना रिजल्ट चैक कर सकते है, इसके अलावा इस लेख के माध्यम से आपको डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर लिस्ट की भी जानकारी दी जाएगी। बताते चले कि MBOSE SSLC 10th Result 2025 के लिए छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे चेक करें MBOSE SSLC 10th Result 2025

  • सबसे पहले छात्रों के MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाकर छात्रों को रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, जहां छात्रों को अपनी सभी जरूरी डिटेल जैसे रोलनंबर, एप्लीकेशन नंबर व अन्य डिटेल दर्ज करना होगा।
  • सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा जिसे भविष्य के लिए छात्र डाउनलोड भी कर सकते है।

यहां चेक करें डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर लिस्ट

MBOSE SSLC 10th Result 2025 के डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर लिस्ट की बात करें तो ईस्ट गोरा हिल्स – 80.31 प्रतिशत, वेस्ट गारो हिल्स – 80.50 प्रतिशत. साउथ गारो हिल्स – 88.32 प्रतिशत, नॉर्थ गारो हिल्स – 75.56 प्रतिशत, साउथ वेस्ट गारो हिल्स – 74.77 प्रतिशत, ईस्ट खासी हिल्स – 90.50 प्रतिशत, साउथ वेस्ट खासी हिल्स – 94.93 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। इसके अलावा पूरे राज्य में दो छात्रों ने नंबर – 1 स्थान प्राप्त किया है, जिनका नाम लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह है।

MBOSE SSLC 10th Result 2025 में इन छात्रों ने टॉप – 5 में बनाई अपनी जगह

बता दें कि रिजल्ट जारी होते है छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे है, वहीं लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं दूसरे स्थान पर इवन्शन नोंगरुम और पोरी पांडे ने जगह बनाई। तीसरा स्थान अनुश्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलीजमीन रिलिन एल. सुतिंग ने हासिल किया। चौथे स्थान पर अनामिका सिंह को मिला तो वहीं 5वां तैशा ग्रेस पाक्यनतिन, मैनडरसन थोन्गनी,एस्थर डी. शिरा, महिर इस्लाम ने प्राप्त किया।

Latest stories