Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरMSBSHSE SSC 10th Result 2025 में एक बार फिर लड़कियों ने गाड़ा...

MSBSHSE SSC 10th Result 2025 में एक बार फिर लड़कियों ने गाड़ा झंडा, कोंकण जिले ने किया टॉप; छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Date:

Related stories

MSBSHSE SSC 10th Result 2025: सीबीएसई के बाद अब महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए है। बता दें कि एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.10% दर्ज किया गया है। हालांकि पिछले बार के मुकाबले इस बार पासिंग प्रतिशत कम है। इसके अलावा छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org, results.digilocker.gov.in. पर जाकर चेक कर सकते है। साथ ही कोंकण जिला इस पर टॉप पर रहा है।

इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें MSBSHSE SSC 10th Result 2025

  • सबसे पहल छात्रों को बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए MSBSHSE SSC 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नाम पेज खुल जाएगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर, मां का पहला नाम दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा, और छात्र भविष्य के लिए मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते है।

लड़कों के मुकाबलेे लड़कियों ने एक बार फिर लहराया परचम

बताते चले कि एमएसबीएसएचएसई एसएसई 10th रिजल्ट 2025 में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।बता दें कि इस बार लड़कियों का कुल उत्तरीर्ण प्रतिशत 96.14 प्रतिशत रहा तो वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.13 प्रतिशत रहा, यानि एक बार फिर लड़कियों ने इस परीक्षा में अपना झंडा गाड़ दिया है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार पासिंग प्रतिशत में कमी देखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस साल 8 अलग-अलग माध्यमों में 66 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जो पिछले सालों की तुलना में 10 दिन पहले शुरू हुईं। राज्य भर में कुल 5130 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

MSBSHSE SSC 10th Result 2025 में कोंकण जिलें ने किय टॉप

बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस बार कोंकण जिले ने टॉप किया, जिसका पासिंग प्रतिशत 98.82 प्रतिशत रहा, अगर जिले वाइज प्रदर्शन की बात करें तो कोंकण ने 98.82 प्रतिशत हासिल किया तो कोलहापुर ने 96.87 प्रतिशत, मुबई – 95.84 प्रतिशत, पुणे – 94.81 प्रतिशत, नासिक – 93.04 प्रतिशत, नागपुर ने 90.78 पासिंग प्रतिशत प्राप्त किया है। बता दें कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली न हो उसे लेकर बोर्ड ने सभी जरूरी कदम उठाए थे, जिसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है।

Latest stories