Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरNIFT Result 2024: NTA ने जारी किया निफ्ट परीक्षा का परिणाम, जानें...

NIFT Result 2024: NTA ने जारी किया निफ्ट परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे चेक कर सकते हैं रीजल्ट

Date:

Related stories

RRB Recruitment 2025: सुनहरा मौका! 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी, रेलवे में नौकरी पाकर बनाएं भविष्य

RRB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के लिए दिनों-रात मेहनत कर तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। आरआरबी रेक्रूटमेंट 2025 की मदद से युवाओं की इच्छआ पूरी हो सकती है और उन्हें भारतीय रेलवे में नौकरी मिल सकती है।

MP News: मेडिकल सेवा को रफ्तार देने की तैयारी में CM Mohan Yadav की सरकार! विभाग में जल्द होगी 30000 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

NIFT Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 2024 प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेने वाले छात्र एनटीए की आधिकारिक साइट Exams.nta.ac.in/NIFT/ के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद सफल हुए उम्मीदवार मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडिजाइन) जैसे पाठ्यक्रमों में अपना दाखिला ले सकते हैं।

जारी हुआ NIFT प्रवेश परीक्षा का परिणाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)-2024 प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गई है। एनटीए की ओर से ये जानकारी संस्थान के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई।

एनटीए की ओर से स्पष्ट किया गया कि 5 फरवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में निफ्ट परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। इसमे 60 शहरों में फैले 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुए परीक्षा में शामिल हुए सफल उम्मीदवार कठोर चयन प्रक्रिया से गुजरे हैं। इसमे मास्टर प्रोग्राम के लिए चरण 1 की लिखित परीक्षा शामिल थी, जिसके बाद चरण 2 में एक व्यापक साक्षात्कार हुआ। निफ्ट के अंतिम चरण का मूल्यांकन 1 से 6 अप्रैल तक नई दिल्ली में हुआ जिसके बाद लिखित और साक्षात्कार मूल्यांकन दोनों के आधार पर ये परिणाम जारी किया गया है।

कैसे चेक कर सकते हैं रीजल्ट?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए गए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी 2024 परीक्षा के परिणाम को जानना बेहद आसान है। इसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (Exams.nta.ac.in/NIFT/) इसके पश्चात निफ्ट 2024 स्कोर कार्ड विंडो ओपन टैब को क्लिक करना होगा।

निफ्ट 2024 स्कोर कार्ड विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन कर सकेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही निफ्ट 2024 परीक्षा के परिणाम उम्मीदवारों को दिखेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories