ONGC Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह जानकर उन सभी युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी जो सालों से ऐसी नौकरी की तलाश में हैं जिसमें परीक्षा देने का झंझट न हो। दरअसल, भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में गिनी जाने वाली ओएनजीसी ने 2700 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती विभिन्न ट्रेड और विभागों में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए की जा रही है। ऐसे में यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो अनुभव आदि की कमी के कारण नौकरी पाने में असमर्थ रहे हैं। इस भर्ती में ट्रेनिंग के साथ-साथ अप्रेंटिसशिप पोस्ट के जरिए स्टाइपेंड भी प्राप्त किया जा सकता है।
ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती एप्लीकेशन प्रोसेस
गौरतलब है कि ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 6 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उन्हें अप्रेंटिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in या nats.education.gov.in पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप एप्लीकेशन लिंक पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। ध्यान दें कि आवेदन पत्र भरते समय शैक्षणिक योग्यता, पता और अन्य आवश्यक विवरण ध्यान से दर्ज करें। अन्यथा, छोटी सी गलती भी आवेदन को अस्वीकार करा सकती है। ओएनजीसी अप्रेंटिस वैकेंसी डिटेल्स के संबंध में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित भर्ती अधिसूचना पढ़ें और भर्ती के लिए पात्रता मानदंड की जांच करें।
ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
मालूम हो कि ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का 10वीं या 12वीं पास होना ज़रूरी है। संबंधित ट्रेड में आईटीआई, बीई या बीटेक, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, ग्रेजुएट, डिप्लोमा या डिग्री धारक उम्मीदवार भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 6 नवंबर 2025 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है। इसे ऐसे समझें, 6 नवंबर 2001 से 6 नवंबर 2007 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें: IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में यहां देखें स्कोरकार्ड