QS World University Rankings: भारत के शैक्षिण संस्थानों ने एक बार फिर पूरे दुनिया में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है, दरअसल QS World University Rankings के अनुसार भारत के 9 यूनिवर्सिटी ने विश्व के टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। जिसमें IIT Delhi, IIT Bombay समेत कई इंस्टीट्यूट शामिल है। गौरतलब है कि इसके 15वें एडिशन में 15वें में, भारत ने विषयवार रैंकिंग और व्यापक संकाय क्षेत्रों में टॉप 50 में 12 स्थान हासिल किए हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। इसके अलावा भारत का विश्वभर में लगातार शैक्षिण संस्थानों का दबदबा एक नई छाप छोड़ रहा है।
IIT Delhi समेत इन शैक्षिण संस्थानों ने टॉप 50 में बनाई अपनी जगह
बता दें कि QS World University Rankings के अनुसार पहले स्थान पर डियन स्कूल ऑफ माइन्स (आईएसएम), धनबाद को 20वें नंबर पर जगह मिली है ( इंजीनियरिंग – खनिज और खनन विषय में) ( IIT Kharagpur- 45वें नंबर, इंजीनियरिंग – खनिज और खनन), ( IIT Delhi – 26वें स्थान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी), (IIT Bombay – 28 इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी), (IIM Ahmedabad – 27 व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन), (IIM Bangalore – 40 व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन), IIT Madras और Jawaharlal Nehru University (JNU) संस्थान शामिल है।
QS World University Rankings में भारत की मजबूत स्थिति
गौरतलब है कि भारत लगातार नए आयाम छू रहा है, चाहे वह शैक्षिण संस्थानों के प्रदर्शन की बात करें, चाहे भारत में बढ़ते एआई और कंप्यूटर विज्ञान में नया आयाम हासिल किया है। आपको बताते चले कि भारत भारत अब कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रणाली में 42 प्रविष्टियों के साथ वैश्विक स्तर पर चौथे स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह संख्या 28 थी। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार भारत एआई और डिजिटल कौशल में उत्कृष्ट है, लेकिन उसे स्थिरता औऱ लेकिन उसे स्थिरता और उद्यमशीलता क्षमताओं को मजबूत करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि टेकनोलॉजी के क्षेत्र में भारत लगातार नए आयाम को छू रहा है।