Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह जानकारी उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कान ला देगी जो 17 अगस्त 2025 को आयोजित राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है। इन सबके बीच, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को खुशी से भर देगा।
दरअसल, हाल ही में आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में संकेत दिया था कि राजस्थान पटवारी परीक्षा रिजल्ट 2025 दिसंबर में जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, ”पटवारी और लाइब्रेरियन के प्राथमिक की पर ज्यादा ऑब्जेक्शन की वजह से इन दोनों परीक्षाओं के प्री डीवी परिणाम में टाइम लगेगा। दीपावली के बाद ही होगा। एक निश्चित डेट में आपको अभी नहीं बता पाऊंगा… लेकिन समय आने पर तारीख बता दी जाएगी।” यह बातें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कही हैं।
Rajasthan Patwari Result 2025: कब जारी होगा परिणाम
गौरतलब है कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 6.76 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जो कुल उपस्थिति का लगभग 88.88 प्रतिशत था। अब इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने परिणामों का इंतजार है। जिनके दिसंबर में जारी होने की प्रबल संभावना है। फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की जाँच कर रहा है। इसके बाद नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया पूरी करके परिणाम तैयार किए जाएँगे। ध्यान रहे कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। ऐस में उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर व लॉगिन विवरण दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025: कैसे चेक करें
- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज पर सक्रिय ”रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार लॉगिन विवरण (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम और उसके बाद कटऑफ दिखाई देगी।
- रिजल्ट की जाँच करें और इसे डाउनलोड कर प्रिंट लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: LIC AAO Result 2025: इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे एलआईसी एएओ का रिजल्ट, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें यहां






