Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरRBSE 12th Results 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12वीं परीक्षा...

RBSE 12th Results 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम, जानें कैसे करें चेक

Date:

Related stories

RBSE 12th Results 2024: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से बहुप्रतिक्षित कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व विज्ञान) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

RBSE की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदावर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें परिणाम?

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को अपना परिणाम चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024 या rajresults.nic.in पर डाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर जाकर ‘RBSE 12th Result 2024’ लिंक को क्लिक करना होगा।

RBSE 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करने के बाद उमीमदवार को राजस्थान बोर्ड द्वारा दी गई रोल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार ‘सबमिट’ विकल्प को चुन कर कंप्यूटर स्क्रीन पर अपने परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो डाउनलोड विकल्प को चुन अपने परीक्षा परिणाम की कॉपी को डाउनलोड कर प्रिंट भी करा सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच किया गया था। परीक्षा खत्म होने के लगभग 45 दिनों बाद बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा की गई है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर RBSE की ओर से बीते शाम ही जानकारी दे दी गई थी। बोर्ड की आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 866270 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था।

RBSE की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2024 कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में आर्ट्स स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 96.88%, विज्ञान स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 97.73% और कॉमर्स का पासिंग प्रतिशत 98.95% रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories