Rojgar Mela 2025: अगर आप बेरोजगार हैं और पिछले कुछ महीनों से नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन अन्य कारणों से आपको अपनी इच्छा के अनुसार अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिल पाई है। ऐसे युवा दोस्तों के लिए खुशखबरी है। इसे जानने से पहले ये जान लें कि नौकरी की चाहत पूरी करने के लिए सबसे पहले आपको अपना बायोडाटा और शैक्षिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर लखनऊ में आयोजित रोजगार मेला में जाना होगा।
ध्यान रहे इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको 9 और 11 अप्रैल को लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगने वाले Rojgar Mela 2025 में पहुंचना होगा। जहां देश की प्रतिष्ठित कंपनियां अस्थायी कर्मचारी और अप्रेंटिसशिप पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
9 और 11 अप्रैल को लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला
आपको बता दें कि लखनऊ जॉब फेयर में टाटा मोटर्स 9 अप्रैल को पहुंचेगी। जबकि, मारुति कंपनी 11 अप्रैल को योग्य कर्मचारियों की तलाश पूरी करेगी। ध्यान रहे कि चयन प्रक्रिया के बदले अगर किसी अभ्यर्थी से पैसे मांगे जाते हैं तो वह कदापि किसी को न दें।
मालूम हो कि जॉब फेयर में आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ पूरी तरह निशुल्क है। हां, इस Rojgar Mela 2025 में हिस्सा लेने से पहले ये बातें समझ लें कि पिछले 90 दिनों में Tata Motors और Maruti Company की चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले चुके अभ्यर्थी इस साल के कैंपस ड्राइव में हिस्सा लेने के पात्र नहीं होंगे।
इसके बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी तय मापदंडों का उल्लंघन करता है तो उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही सुबह 10 बजे तक लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में आयोजित Rojgar Mela 2025 में उपस्थित हों।
Rojgar Mela 2025: पात्रता मापदंड
आपको बता दें कि इस जॉब फेयर में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ताकि उनकी आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए। सबसे पहले यह जान लें कि इस Rojgar Mela 2025 में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI या एनटीसी परीक्षा में 60% अंक होने अनिवार्य है।
Rojgar Mela 2025: आवश्यक दस्तावेज
Rojgar Mela 2025 में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कंपनियों के साथ साक्षात्कार से पहले आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। इनमें हाईस्कूल की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट, बायोडाटा, ई-आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण की पुष्टि करने वाला प्रमाण पत्र शामिल हैं।