RRB NTPC Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में एनटीपीसी भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 अक्टूबर से शुरू है। कैंडिडेट्स एडवर्टाइजमेंट नंबर CEN06/2025 के तहत आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 5000 से ज़्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 को लेकर इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रकिया पूरा कर सकते हैं।
RRB NTPC Vacancy 2025: आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 अक्टूबर से शुरू है, और आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2025 निर्धारित रही है। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि इस भर्ती को लेकर आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। जो कैंडिडेट किसी वजह से इन पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 27 नवंबर, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत रेलवे स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत कुल 5810 पोस्ट को भरेगा। अगर आप उन कैंडिडेट में से हैं जो रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो तुरंत आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 को लेकर एप्लीकेशन प्रोसेस आज पूरा कर लें।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
- अगर आप वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो फॉर्म भरना शुरू करने के लिए सीधे लॉग इन करें।
- अगर कैंडिडेट पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट अपना ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और बेसिक डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें।
- कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- कैंडिडेट पार्ट-I में मांगी गई पर्सनल जानकारी भरें।
- पार्ट-II में, कैंडिडेट अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, पोस्ट प्रेफरेंस, भाषा ऑप्शन वगैरह चुनें।
- अब, कैंडिडेट अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके सही साइज में वेबसाइट पर अपलोड करें।
- कैंडिडेट अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क पे करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखें, फॉर्म सबमिट करें और आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: SIR: 2003 की मतदाता सूची में नाम न होने पर एसआईआर में कौन से दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं? पूरी जानकारी पढ़ें






