Sunday, March 16, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरRPF Constable भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने कसी कमर! यहां जानें...

RPF Constable भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने कसी कमर! यहां जानें Admit Card डाउनलोड करने का आसान स्टेप

Date:

Related stories

UGC NET Result को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! यहां जानें कैसे आसानी से चेक कर सकेंगे परिणाम?

UGC NET Result: परीक्षा देकर परिणाम की आश में बैठे अभ्यर्थियों को किसी भी क्षण खुशखबरी मिल सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर सकता है।

10वीं बोर्ड परीक्षा और MPhill पर विराम! National Education Policy को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, जानें कैसी होगी नई संरचना?

National Education Policy: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब 10वीं बोर्ड की अनिवार्यता खत्म होगी और एमफिल बंद होगा। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को अपनी मंजूरी दे दी।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

RRB RPF Constable Admit Card: प्रवेश पत्र के इंतजार में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ गई है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF Constable भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरआरबी आरपीएफ कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट सांझा किए गए हैं। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं और 2 से 20 मार्च तक होने वाली भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं, तो खबर आपके लिए ही है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से RRB RPF Constable Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है।

RRB RPF Constable Admit Card डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान स्टेप इस प्रकार हैं-

पहला स्टेप– आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
दूसरा स्टेप– Admit Card सेक्शन में जाकर “RRB RPF Constable Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप– रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। पंजीकरण करें।
चौथा स्टेप– पंजीकरण पूरा करे।
पांचवा स्टेप– पंजीकरण पूरा करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवार चाहें तो डाउनलोड विकल्प को चुनकर एडमिट कार्ड डाउनलोड और फिर प्रिंट करा सकते हैं।

सनद रहे कि RPF Constable Admit Card में उम्मीदवार अपना नाम, परीक्षा केन्द्र का पता, समय, परीक्षा तिथि व अन्य आवश्यक जानकारियों को अवश्य देख लें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है ताकि, उम्मीदवारों को चेकिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

आरआरबी आरपीएफ कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न

ध्यान रहे कि 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली RRB RPF भर्ती परीक्षा का पैटर्न बेहद खास है। परीक्षा की समयावधि डेढ़ घंटे की है और अभ्यर्थी CBT बेस पर परीक्षा दे सकेंगे। प्रश्न पत्र में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि ऑब्जेक्टिव होंगे। 120 सवालों को जनरल इंटेलिजेंस से 35, रीजनिंग से 35 और जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्नों की श्रेणी में बांटा गया है। सनद रहे कि गलत उत्तरों के लिए ⅓ नकारात्मक अंक होंगे। ऐसे में अभ्यर्थी कायदे से पूरी तैयारी के साथ RRB RPF Constable Recruitment Exam का हिस्सा बनें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories