RRB RPF Constable Admit Card: प्रवेश पत्र के इंतजार में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ गई है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF Constable भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरआरबी आरपीएफ कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट सांझा किए गए हैं। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं और 2 से 20 मार्च तक होने वाली भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं, तो खबर आपके लिए ही है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से RRB RPF Constable Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है।
RRB RPF Constable Admit Card डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान स्टेप इस प्रकार हैं-
पहला स्टेप– आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
दूसरा स्टेप– Admit Card सेक्शन में जाकर “RRB RPF Constable Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप– रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। पंजीकरण करें।
चौथा स्टेप– पंजीकरण पूरा करे।
पांचवा स्टेप– पंजीकरण पूरा करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवार चाहें तो डाउनलोड विकल्प को चुनकर एडमिट कार्ड डाउनलोड और फिर प्रिंट करा सकते हैं।
सनद रहे कि RPF Constable Admit Card में उम्मीदवार अपना नाम, परीक्षा केन्द्र का पता, समय, परीक्षा तिथि व अन्य आवश्यक जानकारियों को अवश्य देख लें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है ताकि, उम्मीदवारों को चेकिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
आरआरबी आरपीएफ कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न
ध्यान रहे कि 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली RRB RPF भर्ती परीक्षा का पैटर्न बेहद खास है। परीक्षा की समयावधि डेढ़ घंटे की है और अभ्यर्थी CBT बेस पर परीक्षा दे सकेंगे। प्रश्न पत्र में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि ऑब्जेक्टिव होंगे। 120 सवालों को जनरल इंटेलिजेंस से 35, रीजनिंग से 35 और जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्नों की श्रेणी में बांटा गया है। सनद रहे कि गलत उत्तरों के लिए ⅓ नकारात्मक अंक होंगे। ऐसे में अभ्यर्थी कायदे से पूरी तैयारी के साथ RRB RPF Constable Recruitment Exam का हिस्सा बनें।