Home एजुकेशन & करिअर Sarkari Naukri 2025: उत्तराखंड में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा...

Sarkari Naukri 2025: उत्तराखंड में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! यहां होने जा रही है भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Sarkari Naukri 2025: यूकेएसएसएससी भर्ती 2025 के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। वहीं असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम या बीबीए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अकाउंटेंसी में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

Sarkari Naukri 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sarkari Naukri 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sarkari Naukri 2025: उत्तराखंड में रहकर सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इनमें असिस्टेंट अकाउंटेंट, रिकॉर्ड कीपर, ऑफिसर असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत अन्य पद शामिल हैं, जिन पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।

UKSSSC की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन इसी महीने की 29 अप्रैल तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, UKSSSC Recruitment 2025 के लिए किए गए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आयोग ने 5 मई से 7 मई तक का समय दिया है। आयोग ने नोटिफिकेशन में इस भर्ती को लेकर परीक्षा तिथि भी साझा की है।

Sarkari Naukri 2025: UKSSSC भर्ती पद विवरण

आपको बता दें कि ग्रुप सी की यह भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई है। UKSSSC Recruitment 2025 किस पद पर कितनी रिक्तियां हैं, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
असिस्टेंट अकाउंटेंट57
रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर कीपर01
ऑफिसर असिस्टेंट III (अकाउंट्स)04
कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर01
कुल63

Sarkari Naukri 2025: UKSSSC भर्ती योग्यता

मालूम हो कि UKSSSC भर्ती 2025 के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। वहीं असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम या बीबीए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अकाउंटेंसी में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। ध्यान रहे कि Sarkari Naukri 2025 रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही ऑफिसर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। UKSSSC Recruitment 2025 संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी अधिसूचना को पढ़ें।

ये भी पढ़ें: Rojgar Mela 2025: नौकरी की तलाश होगी पूरी! लखनऊ में देश की प्रतिष्ठित कंपनी करेगी आपके हुनर का सम्मान, जानें आवेदन प्रक्रिया से चयन तक सबकुछ

Exit mobile version