Home एजुकेशन & करिअर Sarkari Naukri: न इंटरमीडिएट न ग्रेजुएशन, बस मैट्रिक पास… Indian Railways सोनपुर...

Sarkari Naukri: न इंटरमीडिएट न ग्रेजुएशन, बस मैट्रिक पास… Indian Railways सोनपुर डिवीजन में हैं नौकरियां, कमाई ऐसी कि लाखों की नौकरी फीकी, जानें आवेदन से लेकर भर्ती तक सबकुछ

Railway Ticket Agent Recruitment पदों के लिए कोई तय सैलरी नहीं दी जाएगी। बल्कि भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को कमीशन आधारित काम करना होगा। बताया गया है कि चयनित उम्मीदवारों को हर यात्री टिकट के लिए 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट के लिए 5 रुपये की दर से पैसे मिलेंगे। साथ ही यह भी जान लें कि चयनित उम्मीदवारों की यह नौकरी या काम स्थायी नहीं है। जैसा कि बताया गया है, इन एजेंटों को रेलवे द्वारा 3 साल के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Railway Jobs 2025 Latest Recruitment List Indian Railway
Railway Jobs 2025 Latest Recruitment List Indian Railway

Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। Indian Railways सोनपुर डिवीजन ने 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी का शानदार मौका दिया है। इस Sarkari Naukri के बारे में जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे। दरअसल, सोनपुर रेलवे डिवीजन ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर समस्तीपुर समेत 33 रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण Ticket Booking सेवक पद नाम से वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की खबर साझा की है। उम्मीदवारों के पास रेलवे में शामिल होने का यह शानदार मौका है। जिसके जरिए वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।

33 रेलवे स्टेशन पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती अभियान के जरिए चयनित उम्मीदवारों को Indian Railway द्वारा संबंधित रेलवे स्टेशनों पर साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने के लिए अधिकृत किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रेलवे समस्तीपुर जिले के मोहिद्दीनगर, कर्पूरीग्राम, शाहपुर पटोरी, दलसिंहसराय, उजियारपुर, पूसा, विद्यापतिनगर समेत कुल 33 रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंटों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगा।

इसके अलावा मानसी, महेशखूंट, सेमापुर, दिघवारा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सोनपुर, नवगछिया, बछवाड़ा, काढ़ागोला, देसरी, महनार रोड, लखमीनिया, नारायणपुर, गरौल, कुरसेला, लाखों, गवनपुर, तेघड़ा जैसे स्टेशनों पर भी टिकट एजेंट नियुक्त किए जाएंगे।

इस तरह होगी लाखों की कमाई

सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए कि Railway Ticket Agent Recruitment पदों के लिए कोई तय सैलरी नहीं दी जाएगी। बल्कि भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को कमीशन आधारित काम करना होगा। बताया गया है कि चयनित उम्मीदवारों को हर यात्री टिकट के लिए 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट के लिए 5 रुपये की दर से पैसे मिलेंगे।

साथ ही यह भी जान लें कि चयनित उम्मीदवारों की यह नौकरी या काम स्थायी नहीं है। जैसा कि बताया गया है, इन एजेंटों को रेलवे द्वारा 3 साल के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, अगर इन एजेंटों का काम सराहनीय रहा तो इनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा अहम बात यह है कि अगर किसी एजेंट के काम में लापरवाही आदि के मामले सामने आते हैं तो उसे कभी भी पद से मुक्त किया जा सकता है।

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती

मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। Railway Ticket Agent Recruitment में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने टर्मिनल उपकरण, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंटों पर निर्भर करेगी। जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 9 अप्रैल तक भारतीय रेलवे सोनपुर डिवीजन में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस को क्यों हाईजैक किया गया, कौन है जिम्मेदार? जिन्ना की गलती की वजह से अब मारे जा रहे हैं पाकिस्तानी लोग; जानिए पूरी कहानी

Exit mobile version