गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमएजुकेशन & करिअरSSC MTS 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, विदेश मंत्रालय समेत इन...

SSC MTS 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, विदेश मंत्रालय समेत इन विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर; अभ्यर्थी इन बातों को न करें इग्नोर; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CG Home Guard Recruitment 2024: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, झटपट करें आवेदन; जानें डिटेल

CG Home Guard Recruitment 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहद शानदार अवसर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में होम गार्ड के 2215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

NMDC Recruitment 2024: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तनख्वाह जान कर खुश हो जाएगा मन

NMDC Recruitment 2024: भारत सरकार के स्वामित्व वाले नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMDC) की ओर से एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Government Job: हरियाणा में अटल सेवा केंद्रों पर नौकरी पाने का अंतिम मौका! तय तिथि से पहले करें आवेदन; जानें डिटेल

Government Job: हरियाणा सरकार की ओर से युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर दिए जा रहे हैं जिसमें सरकारी नौकरी (Government Job) भी एक प्रमुख विकल्प है।

SSC MTS 2025: एसएससी यानि ( कर्मचारी चयन आयोग) ने SSC MTS 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जिसकी अंतिम तारीख 24 जुलाई 2025 है। वहीं अगर पदों की बात करें तो इस साल 1075 पदों पर हवालदार की भर्तियां निकाली गई है। जबकि एमटीएस भर्ती के पदों की संख्या का अभी खुलासा नहीं किया गया है। चलिए आपको बताते है कि कैसे अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है, साथ ही इस दौरान उन्हें किन बातों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

SSC MTS 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले SSC MTS 2025 के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाना होगा।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें।
  • अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • एसएससी एमटीएस और हवलदार 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और श्रेणी विवरण सही-सही भरें।
  • निर्धारित प्रारूप में अपना नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • यदि लागू हो तो ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम सबमिशन से पहले सभी दर्ज की गई जानकारी की समीक्षा करें।
  • आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें।

विदेश मंत्रालय समेत इन विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

इस आवेदन के लिए पात्रता की बात करें तो कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना जरूरी है या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, साथ ही एमटीएस के लिए आयु सीमा 18-25 साल के बीच होनी चाहिए, तो वहीं एमटीएस हवलदार के लिए उम्र 18-27 साल होनी चाहिए। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, केंद्रीय भूजल बोर्ड, केंद्रीय सचिवालय, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT), दूरसंचार विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC), साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग समेत कई विभागों में नौकरियां मिलेंगी।

SSC MTS 2025 में आवेदन से पहले अभ्यर्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मालूम हो कि SSC MTS 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून है। हालांकि आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले जो भी दस्तावेज आप लगाते है, तो आपको सही दस्तावेज देना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी तरह की गलत जानकारी न दर्ज करें, नहीं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दिक्कतें आ सकती है।

Latest stories