Sunday, May 18, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरUP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल...

UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल हो गए हैं आप! पास होने के लिए दें कंपार्टमेंट परीक्षा, यहां से तुरंत करें आवेदन

Date:

Related stories

UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए काम की खबर है। यह जानकर उन छात्रों के चेहरे खिल उठेंगे जो यूपीएमएसपी बोर्ड रिजल्ट में पास मार्क्स पाने से चूक गए हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल यानी 19 मई को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 निर्धारित की गई है।

इस परीक्षा को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस तिथि तक या उससे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। ध्यान दें कि लिखित और प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां यूपीएमएसपी द्वारा अलग से घोषित की जाएंगी। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आइए अब जानते हैं कि UP Board Compartment Exam में आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?

UP Board Compartment Exam 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए यूपी बोर्ड के द्वारा विद्यार्थियों के लिए पात्रता मापदंड पहले से तय की गई है। इनमें ध्यान दें कि हाई स्कूल परीक्षा के लिए, जो छात्र एक विषय में फेल हुए हैं, वे उस विषय में सुधार या कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के मामले में मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्र जो एक विषय में फेल हो गए हैं, वे कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यूपीएमएसपी की मानें तो एग्रीकल्चर भाग-1 या भाग-2 विषय या वोकेशनल ट्रेड विषय से किसी एक प्रश्नपत्र में फेल होने वाले विद्यार्थी भी UP Board Compartment Exam का हिस्सा बन सकते हैं।

UP Board Compartment Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

आपको बता दें कि अगर कोई छात्र किसी विषय के लिखित और प्रायोगिक/प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) दोनों भागों में फेल हो जाता है तो उसे दोनों भागों में शामिल होना होगा। ध्यान रहे कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट परीक्षा, कंपार्टमेंट परीक्षा या इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्रों के लिए यह सामान्य बात है। वहीं जो छात्र सिर्फ एक भाग (लिखित या प्रायोगिक) में फेल हुए हैं और दूसरे भाग में पास हैं, वे सिर्फ फेल भाग की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं या चाहें तो दोनों भागों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जानकारी हो कि यह सब तभी संभव है जब आवेदक निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर दे। साथ ही चालान की मूल प्रति एवं भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अंतिम तिथि के तीन दिन के अंदर 13 जून तक पंजीकृत डाक से UPMSP Board के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 306 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।

बता दें कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 19 मई 2025 से 10 जून 2025 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने वाला है! यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories