UPSC EPFO Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग ईपीएफओ रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। भर्ती परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिनके एप्लीकेशन सफलतापूर्वक स्वीकार किए गए हैं।
बता दें कि ईपीएफओ परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 5 दिन पहले यानि 25 नवंबर को जारी किया जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने ईपीएफओ के 230 पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां बताए प्रकिया को फॉलो करें। ध्यान दें कि यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। जिनमें रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी हों। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिनके आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार किए गए हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा – UPSC EPFO Admit Card 2025
संघ लोक सेवा आयोग की ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम 30 नवंबर को अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर होने वाला है। यहां उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा। मालूम हो कि यूपीएससी ईपीएफओ लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक वैध फोटो आईडी होना अनिवार्य है। बिना इन दस्तावेज़ों के उम्मीदवार को यूपीएससी ईपीएफओ एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025: कैसे करें डाउनलोड?
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध ‘यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025‘ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें।
- फिर एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।
- एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर रख लें।
