GSEB HSC Result 2025: कई मीडिया रिपोर्ट्स में जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2025 को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड जल्द ही एचएससी परिणाम जारी कर सकता है। यहां जल्द का आशय 17 अप्रैल भी हो सकता है। हालांकि, GSEB HSC Result 2025 जारी करने की तिथि के संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हां, बोर्ड की ओर से एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जरूर साझा किया गया है जिसमें कुछ अहम बातों का जिक्र है। तो आइए हम आपको जीएसईबी एचएससी रिजल्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
क्या GSEB HSC Result 2025 के इंतजार पर लगेगा विराम?
ये सवाल अभी पेंचीदा इसलिए है क्योंकि बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम की तिथि जारी करने के संंबंध में कोई जानकारी नहीं आई है। हां, GSEB की ओर से एक अहम नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि GUJCAT-2025 परीक्षा का परिणाम परीक्षा के संबंध में वायरल हो रही प्रेस विज्ञप्ति फर्जी है। प्रेस विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर प्रकाशित की जाएगी जब उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा कक्षा -12 (विज्ञान स्ट्रीम) और गुजकैट -2025 का परिणाम बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा। सभी संबंधित ध्यान दें। सोशल मीडिया में प्रसारित उक्त प्रेस विज्ञप्ति झूठी है और बोर्ड द्वारा इसका खंडन किया जाता है।” ऐसे में ये स्पष्ट है कि बोर्ड GSEB HSC Result 2025 को लेकर भी गंभीर है और जल्द ही इस संबंध में छात्रों का इंतजार दूर होने की संभावना है।
ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2025
इन स्टेप्स की मदद से हायर सेकेंड्री एजुकेशन परिणाम आसानी से चेक किया जा सकता है-
1- सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर जाएं।
2- इसके बाद ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
3- फिर अपनी सीट और छह अंकों का सीट नंबर दर्ज करें।
4- इसके बाद ‘Go’ विकल्प को चुनें।
5- इस विकल्प को चुनती ही आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड और फिर प्रिंट किया जा सकता है।