सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'कोई मतलब नहीं…' Apoorva Mukhija को इस्तेमाल करने की खबर पर Sufi...

‘कोई मतलब नहीं…’ Apoorva Mukhija को इस्तेमाल करने की खबर पर Sufi Motiwala हुए मुखर, सरेआम रिश्ते की उड़ाई धज्जियां

Date:

Related stories

Sufi Motiwala: करण जौहर के शो द ट्रेटर्स भले खत्म हो गया हो लेकिन इसे लेकर कंट्रोवर्सी लगातार जारी है। जहां पहले अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद के बीच तनातनी की खबरें आई तो वहीं इस सब के बीच सूफी मोतीवाला और Apoorva Mukhija के बीच भी बवाल देखा जा रहा है। जहां शो में दोनों एक साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस बार पर गौर किया है कि Sufi Motiwala और अपूर्वा मखीजा के बीच कोई भी खास संबंध नहीं है तो लोग बातें बनाने लगे। अब इस पर सूफी मोतीवाला ने खुद जवाब दिया है।

Apoorva Mukhija के इस्तेमाल पर Sufi Motiwala हुए मुखर

सूफी मोतीवाला ने इंस्टाग्राम के जरिए अपूर्वा मखीजा के साथ संबंध पर चुप्पी तोड़ी है और कहा, “अब और झूठ नहीं। मुझे ढेरों मैसेज मिले हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने अपूर्वा से अपना प्रभाव खो दिया है और उसे छोड़ दिया है। मैंने सचमुच उसके साथ कभी कोई रील नहीं बनाई और सिर्फ़ दो बार उसके YouTube चैनल पर रहा हूं, दोनों ही पूरी तरह से उसके कंटेंट के हिस्से थे। तो मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है कि मैंने उसका इस्तेमाल प्रभाव के लिए नहीं किया (अगर आप भूल गए हैं कि हम एक ही शो में थे और एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे, तो मुझे उसके प्रभाव की ज़रूरत नहीं है)।”

Apoorva Mukhija संग पहले दोस्ती चाहते थे सूफी मोतीवाला

इतने पर ही Sufi Motiwala नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, “मैं अपूर्वा का दोस्त बनना चाहता था, उस रिबेल किड का नहीं, जब मेरे साथ हो रहे व्यवहार के लिए कोई जवाबदेही नहीं थी, तो मैंने खुद को उससे दूर कर लिया। मैंने उससे यह भी कहा कि वह अपने फैंस को शांत रहने के लिए कहे क्योंकि वे बिना किसी वजह के मुझे गाली दे रहे थे। अफ़सोस की बात है कि जिस व्यक्ति ने मुझे अपना सबसे अच्छा दोस्त कहा था, उसे इसकी कोई परवाह नहीं है, या इस बात की भी कि शायद मैं आहत हूं। इसीलिए अब मैं उसका दोस्त नहीं हूं। इसे प्यारा बनाए रखो, इसे आगे बढ़ाते रहो।”

बुरा कहने वालों पर भड़के सूफी मोतीवाला

Sufi Motiwala इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा, “मुझे किसी भी बात से कोई मतलब नहीं है कि तुम्हें लगता है कि मैं एक बुरा इंसान हूं, ठीक है। लेकिन मैंने खुद को यहां तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है और मैं बच्चों के एक समूह को गलत सूचना फैलाकर इसे बदनाम नहीं करने दूंगा।”

सूफी मोतीवाला के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है लेकिन इस पर फिलहाल Apoorva Mukhija की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories