Home मनोरंजन 120 Bahadur Farhan Akhtar के लिए क्या साबित होगी माइलस्टोन, जीवन की...

120 Bahadur Farhan Akhtar के लिए क्या साबित होगी माइलस्टोन, जीवन की सबसे बेहतरीन एक्टिंग कर जीता लोगों का दिल, देखने से पहले जानिए रिव्यू

120 Bahadur Farhan Akhtar: 120 बहादुर से क्या धमाका कर पाएंगे फरहान अख्तर, आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को हैरान कर दिया। अगर टिकट बुक करना जा रहे हैं आप तो आइए जानते हैं इससे पहले रिव्यू जो आपको फिल्म के लिए एक्साइटेड कर सकता है।

120 Bahadur Farhan Akhtar
Photo Credit- Google 120 Bahadur Farhan Akhtar

120 Bahadur Farhan Akhtar: 120 बहादुर फरहान अख्तर की ऐतिहासिक फिल्म है जो 21 नवंबर को रिलीज हो रही है लेकिन पेड प्रीव्यू के बाद इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। अगर आप भी इसे देखने के लिए प्लानिंग में हैं तो आइए जानते हैं 120 बहादुर रिव्यू क्या है जो आपको जान लेना बेहद जरूरी है। क्या इस फिल्म में फरहान अख्तर ने जीवन की सबसे बेहतरीन एक्टर की है या फिल्म के अन्य पत्र क्या कमाल दिखाए हैं। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं 120 बहादुर रिव्यू जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। अगर आप भी देशभक्ति से जुड़ी हुई कोई वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म देखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं।

क्या है 120 बहादुर की कहानी जो है फरहान अख्तर के लिए खास

जहां तक 120 बहादुर फरहान अख्तर की कहानी की बात करें तो चीनी सैनिकों के साथ 120 बहादुर की लड़ाई के आसपास यह घूमती है। कश्मीर को बचाने के लिए यह घटना होती है। 1962 भारत चीन लड़ाई के इर्द-गिर्द यह फिल्म घूमती है जहां चीन की तरफ से घुसपैठ करने के बाद हमारे देश के कुछ इलाकों को अपना कब्जा जमाने की नाकाम कोशिश किया गया लेकिन 120 बहादुर ने उनके इरादों को किस तरह से जान की बाजी लगाकर चकनाचूर किया यह आप इसमें देख सकते हैं।

120 बहादुर को क्यों देखनी चाहिए

120 बहादुर मूवी रिव्यू की बात करें तो यह फिल्म आपको क्लाइमैक्स तक जरूर देखनी चाहिए क्योंकि फिल्म के अंतिम आधे घंटे को काफी बेहतरीन बताया जा रहा है जिसमें ट्विस्ट और टर्न भरपूर है जो आपको एक साथ हंसी, दुख, गर्व और गुस्सा दिलाएगा और देशभक्ति का एक अलग ही जुनून आपके सिर पर चढ़ेगी। फिल्म को अंत तक देख कर देख कर निश्चित तौर पर आप इसमें खो जाएंगे।

कैसी है 120 बहादुर में फरहान अख्तर की एक्टिंग

120 बहादुर में फरहान अख्तर की एक्टिंग की बात करें तो क्या वह जीवन की सबसे बेहतरीन ऐक्टिंग की है या उन्होंने इस फिल्म को अपनी खराब एक्टिंग दी है। ऐसे में सोशल मीडिया रिव्यू में कहा गया है कि उन्होंने एवरेज एक्टिंग की है लेकिन शैतान सिंह भाटी के किरदार में उन्होंने खुद को डुबो दिया इसलिए इन्हें बेस्ट माना जा सकता है।

120 Bahadur Farhan Akhtar से हटकर क्यों है खास

सोशल मीडिया पर जारी रिव्यू के मुताबिक रजनीश घई के निर्देशन में बनने वाली 120 बहादुर में उनके निर्देशन की तारीफ करनी बनती है। इसके साथ ही सभी स्टार कास्ट ने में भी बेहतरीन काम किया है। राशि खन्ना का किरदार भले ही 10 मिनट के लिए ही दिखाया गया हो लेकिन उन्होंने अपने कास्ट के साथ न्याय किया है। इसके अलावा सपोर्टिंग स्टार्स ने अपना 100% योगदान दिया। सिनेमैटोग्राफी से लेकर कहानी म्यूजिक तक जो जबरदस्त है और यह उसे खास बनाती है। अगर आप भी इस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप इसे सिनेमाघर में 21 नवंबर को एंजॉय कर सकते हैं।

Exit mobile version