सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनAamir Khan: 'बुढ़ापे में जवानी…' Sitaare Zameen Par एक्टर के लिए इस...

Aamir Khan: ‘बुढ़ापे में जवानी…’ Sitaare Zameen Par एक्टर के लिए इस कदर मायने रखती हैं Gauri Spratt! साथ में हुए स्पॉट तो मजे लेने लगे लोग

Date:

Related stories

Aamir Khan: बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने वाले आमिर खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इस सबके बीच एक और वजह है जहां वह फैंस को दीवाना बना रहे हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में भी पीछे नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Aamir Khan की लव लाइफ यानी Gauri Spratt की जिसके साथ रिलेशनशिप की हाल ही में उन्होंने पुष्टि की है। इस सबके बीच एक बार फिर सितारे जमीन पर एक्टर को स्पॉट किया गया तो सोशल मीडिया पर लोग बातें बनाने लगे।

कुछ इस अंदाज में दिखे Gauri Spratt और आमिर खान

इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरी स्प्रैट सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग में पहुंची है और इस दौरान वह शॉर्ट कुर्ते को पेंट के साथ कैरी करती हुई दिखाई दी है। वहीं Aamir Khan कुर्ता और ब्लैक पजामे में अपने चिक लुक से एक बार फिर चर्चा में आए। सितारे जमीन पर एक्टर को देखकर फैंस तो क्रेज़ी नजर आए लेकिन कुछ लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है। स्प्रैट को स्क्रीनिंग में देखकर यह तो तय है कि वह आमिर खान की लाइफ में किस कदर प्रायोरिटी रखती है।

Aamir Khan को देख लोग लेने लगे चटकारे

Gauri Spratt आमिर खान को साथ देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान दोनों अलग-अलग दिखाई दिए लेकिन उनकी पब्लिक अपीरियंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग ट्रोल करने में पीछे नहीं है। एक ने कहा बुढ़ापे में जवानी चढ़ी है तो एक ने कहा और कितनी शादी करोगे। यूजर्स उन्हें लेकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स की तमाम प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में Aamir Khan ने अपने इस रिश्ते का खुलासा किया और बताया कि वह पिछले लंबे समय से गौरी स्प्रैट के साथ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सितारे जमीन पर को लेकर आमिर खान एक के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं जो 20 जून को रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories