Aamir Khan: जब बात मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की होती है तो निश्चित तौर पर कई दफा उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जहां रजत शर्मा के आप की अदालत में उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद उनके आंखों के आंसू रुक नहीं सके लेकिन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मगरमच्छ का आंसू कहते हुए नजर आए हैं। आईए जानते हैं आखिर इस दौरान क्या बोले Aamir Khan जिसके बाद लोग उनकी शादी पर सवाल उठाने लगे। बहुत जल्द Sitaare Zameen Par में नजर आने वाले एक्टर लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
18 साल की उम्र से की सफर की Aamir Khan ने शुरुआत
Credit- India tv
दरअसल राजा शर्मा आमिर खान से कहते हैं कि आपने एक दिन यह कह दिया कि अब मैं फिल्में नहीं करूंगा। इस पर सितारे जमीन पर एक्टर कहते हैं, “हां एक ऐसा वक्त आया था मेरा क्या है कि 18 बरस की उम्र में मैं फिल्मों से हूं असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर मैं काम शुरू किया। उसके चार साल बाद में एक्टर बना। मैं सफ़र में इतना खोया हुआ था इस पागलपन में, इस मैजिक में, जुनून में, इस नशे में क्रिएटिविटी के की इतने साल निकल गए मैं 56 का हो गया हूं और कोविड की वजह से मैं घर में बैठा हूं अकेला और मैं सोच रहा हूं कि मेरी जिंदगी कैसे बीती है।”
Sitaare Zameen Parएक्टर के रुक नहीं रहे आंसू
सितारे जमीन पर एक्टर ने आगे कहा, “आमिर तूने क्या किया तेरी जो फैमिली है बच्चे हैं अम्मी है भाई बहन है इनको अपने कितने सालों में इन्हें समय नहीं दिया। जब मैं यह सोचना शुरू किया तो मुझे काफी डिप्रेशन हुआ और मुझे बहुत बुरा लगा कि मैं अपने बच्चों के साथ ठीक नहीं किया। फैमिली के साथ ठीक नहीं किया। इस नशे में मुझे नहीं रहना चाहिए था। वह वक्त वापस नहीं आएगा मेरे बच्चे बड़े हो चुके थे इरा और जुनैद। इस बात को 4 साल हो गए Aamir Khan यह कहते हैं कि मुझे उसे समय बहुत गुस्सा आया इतना बोलने के साथ ही Sitaare Zameen Par एक्टर रोने लगते हैं।
तो किसके कहने पर फिल्मों में वापस आए आमिर खान
Aamir Khan कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चे और फैमिली से माफी मांगी लेकिन बच्चे ने मुझसे कहा कि आप अच्छे बाप हैं। वहीं आमिर खान इस दौरान खुलासा करते हैं कि लाल सिंह चड्ढा बन चुकी थी और मैं प्रसन्ना यानी सितारे जमीन पर डायरेक्टर को हां कर चुका था। मेरे बच्चे ने मुझे बिठाया और बताया कि हमें पता है कि आप परेशान है कि आपने हमारे साथ टाइम नहीं बताया और हमें अच्छा लगता है कि आपके मन में इज विचार आया। बच्चों के कहने पर उन्होंने फिल्में करनी शुरू की।
आमिर खान को लोग करने लगे ट्रोल

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि बहुत गुस्सा हुआ खुद से लेकिन शादी बार-बार करना है कहीं यहां भी एक्टिंग कर रहा हो। एक ने कहा एक्टिंग और नौटंकी दोनों में माहिर। एक यूजर ने कहा शादी पर शादी और परिवार की जिंदा और कितना एक्टिंग भैया इनकी परिवार की डेफिनेशन चार शादी 40 बच्चे। एक ने कहा बहुत अच्छी एक्टिंग मगरमच्छ Aamir Khan। बाकी यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं जहां तक बात करें आमिर खान की तो Sitaare Zameen Par 20 जून को रिलीज होने वाली है।