सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनAbhinav Kashyap: 'जिल्लत सहके खान की बस्ती में काम नहीं…' सलमान खान...

Abhinav Kashyap: ‘जिल्लत सहके खान की बस्ती में काम नहीं…’ सलमान खान को लेकर बेबाक हुआ डायरेक्टर, देखें कैसे सलीम खान और बॉडीगार्ड तक पर बिगड़े बोल

Date:

Related stories

Abhinav Kashyap: अभिनव कश्यप सलमान खान को लेकर बात करने में जरा भी पीछे नहीं रह रहे हैं और ऐसे में एक बार फिर उनका इंटरव्यू चर्चा में है। जहां वह सलमान खान ही नहीं सलीम खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा सहित परिवार के हर एक सदस्य को लेकर बिगड़े बोल नजर आए हैं। उनका बेबाकपन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। अब बॉलीवुड ठिकाना के साथ इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा है कि जिल्लत सहकर खानों की बस्ती में काम नहीं करूंगा। आइए जानते है आखिर वह क्या बोले जब उनसे यह पूछा गया कि वह लंबे समय से कहां हैं

इन खानों की बस्ती में काम नहीं करूंगा बोले अभिनव कश्यप

Credit- Bollywood Thikana

दरअसल अभिनव कश्यप ने कहा, “मैं कहीं नहीं गया था मुंबई में हूं कोविड में मेरा बड़ा फायदा हुआ। मैंने खाना बनाना सीख लिया अब आजकल मेरे को खाना बनाने में बहुत मजा आता है मुझे कोई भी शर्मिंदगी नहीं है। मेरी माता जी ने बचपन से मुझे ट्रेंड करके रखा है। मैं अपने सारे काम खुद कर लेता हूं। अकेला जीना पड़े जी लूंगा पर जिल्लत होके इन खानों की बस्ती में काम नहीं करूंगा। काम होगा तो अब मेरी शर्तों पर होगा इज्जत से होगा। मैं सबको इज्जत देता हूं और तभी तक जब तक मुझे इज्जत मिले। अगर बेइज्जत करेंगे तो मार खाएंगे। तो पब्लिक मारेगी जूते देख लो।”

सलमान खान से डायरेक्टर ने मांगे 300 करोड़

दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने आगे कहा कि “सलमान खान को आप बहुत बड़ा स्टार बोल रही हैं। सलमान खान कैसे स्टार हुआ अगर पब्लिक उसको जूते मारे और मेरे सपोर्ट में खड़ी हो रही है तो देखिए कौन बड़ा सुपरस्टार है। अगली फिल्म सलमान खान प्रोड्यूसर होगा मेरी फीस होगी 300 करोड़ समझा।” वह कहते हैं कि सलमान खान की तकदीर में लिखा कि हमारी ही तलवे चाटेगा। अभी ये घुटने पर आएंगे अभी भीख भी मांगेंगे।

Abhinav Kashyap ने की सलमान खान की फैमिली की बेइज्जती

सलमान खान को लेकर अभिनव कश्यप आगे कहते हैं कि यह चमचागिरी चापलूसी करके ही ऊपर आते हैं। यह लोग जिनके पास टैलेंट नहीं होता है। उन्होंने कहा अमजद खान का इंटरव्यू मैंने देखा जिसमें उनसे पूछा गया था आपकी शोले से शुरुआत हुई। फिर भी आपने सलीम खान के साथ दोबारा काम क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि उनकी चुगली और चापलूसी की आदत की वजह से। डायरेक्टर ने बताया कि इनका खानदानी परंपरा है बाप चुगलखोर तीनों बेटे चुगलखोर।

शेरा को लेकर भी अभिनव कश्यप ने लिए मजे

अभिनव कश्यप आगे कहते हैं की सबसे स्मार्ट तो शेरा है इतना स्मार्ट आदमी है कि भाई की तारीफ कर करके 2 करोड रुपए सालाना कमा रहा है। उसको चौकीदारी के मिल रहे हैं तो मेरे ख्याल से दुनिया में इससे स्मार्ट चौकीदार कोई नहीं हो सकता। वह कहते हैं कि जब सलमान खान पर चलेगी तो सबसे पहले शेरा भागेगा। इसके अलावा अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर अलग-अलग आरोप लगाए और उनके बयान फिलहाल चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories