Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बाप और बेटी की कहानी बी हैप्पी को लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर जारी किया गया है। ‘आई वांट टू टॉक’ की तरह Abhishek Bachchan छा गए हैं और सोशल मीडिया पर ‘बी हैप्पी’ ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि एक बाप के किरदार में अभिषेक बच्चन पुरी की पूरी लाइमलाइट बटोरने में कामयाब होते हैं। इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। यह कहानी इमोशनल है और लोगों को भावुक कर देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं नोरा फतेही के साथ बी हैप्पी ट्रेलर।
Be Happy Trailer में Abhishek Bachchan और बेटी के बीच में आई Nora Fatehi
अभिषेक बच्चन के बी हैप्पी ट्रेलर में एक बच्ची की आवाज आती है जो कहती है, “स्पॉट लाइट आप पर पड़ती है आसपास की सभी आवाजें बंद हो जाती है। बहुत सारे इमोशंस है। रेनबो के इमोशंस उसके बाद झलक दिखाई देती है।” फिर दिखती है Abhishek Bachchan की झलक जो अपनी बेटी से यह कहते हुए नजर आते हैं कि खत्म हो गया ड्रीम सीक्वेंस। जिस पर वह जवाब देती है देख लेना ये ड्रीम सीक्वेंस एक दिन मेरी रियलिटी बनेगा। वहीं बाद में दिखाया जाता है कि नोरा फतेही अभिषेक बच्चन की बेटी को लेकर मुंबई जाती है।
अभिषेक बच्चन की Be Happy Trailer में छा गई Nora Fatehi
बी हैप्पी ट्रेलर में नोरा फतेही कहती है कि “दो तरह के पेरेंट्स होते हैं। एक जिनके बच्चे उनके ड्रीम्स जीते हैं और दूसरे वो जो अपने बच्चों की ड्रीम्स के लिए जीते हैं।” इस दौरान ट्रेलर में दिखाया जाता है कि दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं। अभिषेक बच्चन और Nora Fatehi को एक साथ देखना निश्चित तौर पर दिलचस्प होने वाला है तो वही दोनों का रोमांस एक फैमिली एंटरटेनमेंट ड्रामे में खास है।
बात करें Be Happy Trailer से हटके इस फिल्म की तो यह 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है जिसमें रेमो डिसूजा, नोरा फतेही जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं।