Bigg Boss OTT 2: टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के बाद बिग बॉस ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहा। मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ नजर आ रहा है। बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का हर एपिसोड मनोरंजन और एक्साइटमेंट से भरा होता है। इस शो में हर दिन चौकानेवाले ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं जो इस शो को और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं।
कुछ ही समय में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले
ऐसे में आपको बता दें कि, कुछ ही समय में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में अब सभी कंटेस्टेंट अपने जी जान लगाते हुए गेम को खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देकर बिग बॉस के फाइनल में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच कुछ खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं जिसमें ये बात कही जा रही है कि, बिग बॉस टेलीविजन वर्जन के 17 वें सीजन में बिग बॉस ओटीटी के दो लोकप्रिय चेहरों को सीधे एंट्री मिलेगी।
इन दो चेहरों को ‘बिग बॉस 17’ में मिल सकती है सीधे एंट्री
फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि, बिग बॉस सीजन 17 में किन दो फेमस चेहरों को एंट्री दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि, मेकर्स बिग बॉस टेलीविजन के 17वें सीजन के लिए एलविश यादव और अभिषेक मल्हान के बारे में सोच रहे हैं। यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और एलविश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर के साथ दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया है। इसी के साथ इन दोनों ने खुद को मजबूत खिलाड़ी के तौर पर भी साबित किया है। ऐसे में मेकर्स बिग बॉस के 17 वें सीजन के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को एंट्री दे सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






