Monday, December 9, 2024
HomeमनोरंजनPM Modi की तारीफ के बाद क्या Vikrant Massey की फिल्म The...

PM Modi की तारीफ के बाद क्या Vikrant Massey की फिल्म The Sabarmati Report बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएगी धमाल? देखिए लेटेस्ट कलेक्शन

Date:

Related stories

The Sabarmati Report Box Office Collection:  विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) भले ही बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा सकी हो लेकिन यह उनके करियर के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं है। 12वीं फेल एक्टर की इस फिल्म का जादू न सिर्फ फैंस बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी देखने को मिला और उन्होंने बीते दिन एक ट्वीट के जरिए इस फिल्म की तारीफ की। जहां एक तरफ इस फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई विक्रांत के करियर के लिए सबसे ज्यादा रही तो दूसरी तरफ पीएम मोदी (PM Modi) से मिली तारीफ भी किसी तोहफे से कम नहीं है। इस तारीफ के बाद क्या फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर देखने को मिलेगा। आखिर अब तक कितनी हुई है फिल्म की कमाई आइए जानते हैं।

The Sabarmati Report Box Office Collection ने बनाया ये रिकॉर्ड

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फर्स्ट डे यानी ओपनिंग दिन पर फिल्म की कमाई 1.41 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा भले ही कम हो लेकिन विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा ओपनिंग फिल्म बन गई है। दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन करीब 2 करोड रुपए रहा तो वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस फिल्म की कमाई 6.35 करोड़ रुपये है।

The Sabarmati Report की तारीफ में PM Modi ने कहीं ये बात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने x प्लेटफॉर्म पर लिखा, “सही कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।” अब सोमवार की कमाई पर लोगों की नजर रहेगी कि आखिर फिल्म के कलेक्शन में क्या उछाल देखने को मिलती है और सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ किस कदर जाती है। बात करें ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तो रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर है। वहीं इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य किरदार के तौर पर नजर आ रही है।

PM Modi की तारीफ के बाद The Sabarmati Report Box Office Collection पर पड़ेगा असर

50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या यह फिल्म आगे अपना जलवा ज्यादा दिखा पाती है क्योंकि बीते दिन पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर भी इसका खुमार देखने को मिल रहा है। गुजरात के गोधरा एक्सीडेंट पर आधारित इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छूने और सच्चाई को अवगत कराने के लिए काफी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories