सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSaiyaara एक्टर Ahaan Panday की जिंदगी में इस खास शख्स की वजह...

Saiyaara एक्टर Ahaan Panday की जिंदगी में इस खास शख्स की वजह से आई फीलिंग्स, Aneet Padda संग पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर

Date:

Related stories

Ahaan Panday: अहान पांडे सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और इसे लेकर एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट जारी है। इस सबके बीच Ahaan Panday ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए कुछ खास लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए और इस दौरान मोहित सूरी को अपनी जिंदगी में फिलिंग्स वापस लाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं अनीत पड्डा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अहान पांडे इस पोस्ट से क्यों सुर्खियां बटोर रहे हैं और Saiyaara एक्टर चर्चा में आ गए हैं।

सैयारा रिलीज से पहले इमोशनल हुए Ahaan Panday

अहान पांडे ने Aneet Padda के साथ Saiyaara फिल्म की बीटीएस झलकियां शेयर करते हुए नजर आए हैं। जहां पहली झलक ने मोहित सूरी से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं एक और क्लिप में वह मोहित सूरी के साथ नजर आ रहे हैं।

इन झलकियों के साथ उन्होंने लिखा, “आप मुझसे भले ही एक साल पहले मिले हो, लेकिन सच तो ये है कि मैं आपसे उससे बहुत पहले मिला था। मैं आपसे अपनी कार में स्टीरियो सिस्टम के ज़रिए मिला था, अपनी दादी के साथ, जब हम तुम्हारी हर फ़िल्म के कैसेट लेने जाते थे। मैं आपसे सिनेमा हॉल में मिला था, अपनी माँ और बहन के साथ आशिकी 2 देख रहा था—हम फ़िल्म के अंत तक रोए और फिर रोए क्योंकि हमें मेरी माँ के लिए हर डायलॉग का अनुवाद करना था। मैं आपसे तुम्हारे संगीत पर बनाए गए डबस्मैश में मिला था। मैं तुमसे अपने दर्द के पलों में और अपने प्यार के पलों में मिला था। मोहित सूरी, आपने मेरे बचपन को ऐसे परिभाषित किया जिसकी तुम कल्पना भी नहीं कर सकते। और शायद कहीं, किसी ब्रह्मांड में, मेरी दादी आज सैयारा का कैसेट खरीद रही होंगी।”

Saiyaara टीम को किया अहान पांडे ने शुक्रिया

शुक्रिया, विक सर। तुमने इतने सालों पहले मेरी मां के अभियान की कल्पना कर ली थी उन्हें अच्छा दिखाना आसान था, मुझे आधा भी अच्छा दिखाने में शायद ज़्यादा मेहनत लगती, लेकिन किसी तरह तुमने कर दिखाया। शुक्रिया सुमना हमने कोशिश की, हम नाकाम रहे, हमने फिर कोशिश की, और फिर हम इस मुकाम पर पहुंचे। तुमने मुझे एक ऐसे इंसान से मिलवाया जिसने मुझ पर उतना ही विश्वास किया जितना तुम पर। शुक्रिया अक्षय, यह तुम्हारा पहला मौका था और तुमने विश्वास की छलांग लगाई, तुम्हारा दिल बहुत मज़बूत है। शुक्रिया संकल्प इतनी जादुई चीज़ लिखने के लिए और यह विश्वास करने के लिए कि हम कर सकते हैं।

अहान पांडे ने Mohit Suri की तारीफ में कहीं ये बात

शुक्रिया आदि सर यह मानने के लिए कि मैं काबिल हूं तब भी जब बाकी सब आपको कुछ और ही कहते थे। और शुक्रिया शानू तुम हमेशा मुझे आकार देती रही, मुझे यकीन दिलाती रही कि मैं काबिल हूं। तुम ही मेरा एकमात्र सहारा, मेरा मार्गदर्शक रही। मोहित सूरी वह इंसान जिसने मेरे जीवन में फिर से एहसास जगाए… और मुझे मेरा सपना दिया आज, कल और हमेशा के लिए, बस तुम ही हो।

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद नजर आए Saiyaara Actor अहान पांडे अनीत पड्डा

दूसरी तरफ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर से सैयारा रिलीज से पहले उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह Aneet Padda के साथ पहुंचे हैं। Saiyaara फिल्म को लेकर लोगों में दीवानगी के बीच आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें स्पॉट किया गया। अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अनीत और Ahaan Panday की फिल्म दो डिजिट में कमाई कर सकती है। ओपनिंग डे कलेक्शन पर लोगों की नजरे रहने वाली है क्योंकि इस रोमांटिक फिल्म की कहानी काफी अलग बताई जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories