Ahaan Panday: सैयारा वह फिल्म जो फिलहाल यंग जेनरेशन के बीच काफी चर्चा में है और इससे सुपरस्टार बन चुके हैं। अहान पांडे जिनकी हर एक झलक की दीवानगी लोगों के बीच साफ नजर आ रही है। हालांकि बीते दिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे थ्रोबैक बताया जा रहा था जहां वह बिच्छू खाते हुए नजर आए थे। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा लेकिन अब Ahaan Panday के Viral Video के बाद पब्लिकली स्पॉट किया गया जहां वह फुल हीरो अंदाज में पोज देते हुए दिखे। हालांकि कुछ लोग एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे हैं।
Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने फैंस से की इस तरह मुलाकात
@news24tvchannel X चैनल से Ahaan Panday का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्हें पब्लिकली स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ब्लू हूडी में नजर आ रहे हैं लेकिन अपने फैंस से जिस अंदाज में मुलाकात करते हैं वह सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल फैंस के साथ वे पोज भी देते हैं और अहान पांडे के इस डाउन टू अर्थ बिहेवियर को लोगों को प्यार मिल रहा है। सैयारा एक्टर सुपरस्टार बन चुके हैं और अपनी पहली ही फिल्म से छा चुके हैं। ऐसे में उनकी हर हरकत पर लोगों की नजरें बनी रहती है।
Ahaan Panday की लोगों ने फिर लगाई वाट
वायरल वीडियो में Saiyaara एक्टर अहान पांडे का स्टारडम तो साफ नजर आ रहा है क्योंकि उनसे मुलाकात करने के लिए फैंस की भीड़ लग जाती है जो उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए बेताब है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Ahaan Panday को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, “कोई इसको 10 15 बिच्छू दो।” एक ने कहा, “झींगे खाने के बाद पहली बार पहुंचा यह बोलो।” एक यूजर ने कहा वही जो बिच्छू और केकड़ा खाता है। अहान पांडे वीडियो उनकी फजीहत करवा रही है और लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं।
अनीत पड्डा के साथ मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली सैयारा की बात करें तो यह भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।