Ajay Devgn: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म Son Of Sardaar 2 फिलहाल चर्चा में है जिसे प्रमोट करने में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच वह Archana Puran Singh के टॉक शो आपका परिवार में पहुंचे और इस दौरान कई मजेदार खुलासे करते हुए दिखे। इस सबके बीच सबसे बड़ी खासियत है कि मजाक मजाक में अर्चना पूरन सिंह ने Ajay Devgn को सबसे बड़ा नेपोटिज्म कहा। इतनी बड़ी बात सुनने के बाद इस पर एक्टर ने जो जवाब दिया है वह आपको हैरान कर सकता है। आइए जानते हैं डिटेल्स जो काफी एक्साइटिंग है।
Archana Puran Singh ने कमाई को लेकर किया सवाल तो अजय देवगन ने दिया तड़क जवाब
Credit- Archana Puran Singh
इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, “Ajay Devgn और मृणाल के साथ आपका परिवार की मस्ती।” वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे Archana Puran Singh और उनकी फैमिली अजय देवगन से मिलते हैं और वह पूछती है कि तुम कितना कमाते हो। इस सवाल पर सब लोग हंसने लगते हैं तब सन ऑफ सरदार 2 एक्टर कहते हैं कि यह मैं आपके पति से पूछ सकता हूं। फिर अर्चना कहती है की जब अगर आप अपने आप को कास्ट करते हैं एक हीरो के तौर पर और निश्चित तौर पर आपका अपना प्रोडक्शन हाउस है तो सबसे बड़ा नेपोटिज्म यह नहीं है। अजय देवगन इस पर मजेदार जवाब देते हैं जो उनके फैंस को क्रेज़ी बना देगा।
नेपोटिज्म पर Ajay Devgn ने ली फिरकी
अर्चना पूरन सिंह के इस सवाल पर Son Of Sardaar 2 एक्टर अजय देवगन कहते हैं कि नहीं मैं में पहले बना था प्रोड्यूसर बाद में बना। इस पर अर्चना कहती है कि यह रिवर्स नेपोटिज्म है जिसमें एक्टर प्रोड्यूसर को कास्ट कर रहा है। इस पर सब हंसने लगते हैं। वह कहती है कि हीरोइन को कैसे कास्ट करते हो नीसा, युग, काजोल होते हैं वह लोग कास्टिंग में कुछ हेल्प करते हैं। इस पर Ajay Devgn कहते हैं कि जो कैरेक्टर को परफेक्ट सूट करता है। परफॉर्मेंस लिस्ट के लिए फिट होती है। इस दौरान उन्होंने मृणाल ठाकुर के परफॉर्मेंस की तारीफ की।
अजय देवगन के प्रोडक्शन में ही बनने वाली उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जिसमें रवि किशन और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं वह 1 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार है।