Akhanda 2 Movie Review: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म देख भड़के लोग बोले ‘भगवान शिव के नाम का मजाक करो बंद’, जानिए क्यों धुरंधर के सामने ऑडिएंस को लगी फिसड्डी

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2 रिलीज तो हो गई है लेकिन क्या यह लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाई है। आइए जानते हैं अखंडा 2 मूवी रिव्यू जो निश्चित तौर पर आपको यह बता सकता है कि क्यों इस फिल्म से लोग भड़के हुए दिख रहे हैं। भगवान शिव के नाम का मजाक उड़ाने की बात कही है।

Akhanda 2 Movie Review: नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 आखिरकार विवादों के बाद सिनेमाघरों में आ चुकी है और कहने में दो राय नहीं है कि जिस कदर क्रेज पहले लोगों के बीच बरकरार था वहीं रिलीज के बाद भी देखने को मिल रहा है। क्या धुरंधर जैसी धुआंधार फिल्म के सामने यह टिक पाएगी। अखंडा 2 मूवी रिव्यू की बात करें तो इसे देखने के बाद लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। क्रेज तो है लेकिन लोग देखने के बाद निराशा व्यक्त करते हुए नजर आए हैं। अखंडा 2 मूवी रिव्यू में इसे टॉर्चर बताया जा रहा है और भगवान शिव के नाम का मजाक उड़ाने का आरोप लग रहा है।

Akhanda 2 Movie Review में क्यों भड़क उठे लोग

https://twitter.com/For_PB_and_PK/status/1999347498251616353?s=20

सोशल मीडिया पर जिन ऑडियंस ने इस फिल्म को देखा है उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ऐसे में यूजर्स ने खामियों को बताया। आखिर क्यों यह फिल्म उन्हें पसंद नहीं आई है। जहां एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अखंडा 2 मूवी रिव्यू देते हुए लिखा कृपया भगवान शिव के नाम का मजाक ना उदय क्या बकवास है।

अखंडा 2 मूवी रिव्यू में क्यों लोगों को लगा टॉर्चर

धुरंधर की पॉपुलैरिटी के बीच इंस्टाग्राम यूजर ने अखंडा 2 मूवी रिव्यू में इसे 3 घंटे का टॉर्चर बताया है। यह भी बताया कि आखिर इनमें क्या खामियां हैं। यूज़र ने कहा अखंडा 2 3 घंटे का टॉर्चर है। वहीं डेड राइटिंग, अजीब डायलॉग और ओटीटी दहाड़, बिना डायरेक्शन वाला स्क्रीन प्ले, सस्ता वीएफएक्स और जीरो लॉजिक। इसके साथ ही यूजर का कहना है कि थमन का बैकग्राउंड म्यूजिक एकमात्र राहत है वरना या पूरी तरह से डिजास्टर है। इसके साथ ही पैसे और दिमाग दोनों बचाने के लिए लोगों से कहा है।

क्या धुरंधर के सामने पड़ेंगे नंदमुरी को ऑडिएंस के लाले

सोशल मीडिया पर जारी अखंडा 2 मूवी रिव्यू को देखते हुए इतना तो तय है कि धुरंधर के सामने फिलहाल नंदमुरी बालकृष्ण को ऑडियंस के लाले पड़ने वाले हैं क्योंकि सैकनिल्क के रिपोर्ट्स में अब तक की कमाई की बात करें तो महज 1.24 करोड रुपए की कमाई हुई है लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर यह ओपनिंग डे पर क्या कमाल दिखा पाती है।

अखंडा 2 कंट्रोवर्सी के बीच हुई रिलीज

गौरतलब है कि अखंडा 2 बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी है जिसमें हर्षाली मल्होत्रा भी नजर आ रही है। तेलुगू एक्शन ड्रामा 2021 के ब्लॉकबस्टर फिल्म अखंड का सीक्वल है लेकिन क्या यह फैंस का दिल जीत पाएगी यह देखना खास होने वाला है क्योंकि पहले यह 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन एरोस के साथ चल रहे बकाए की भुगतान वाली कंट्रोवर्सी को लेकर इसे कोर्ट ने टाल दिया था।

Exit mobile version