Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनAkshay Kumar और Tabu की हुई मुलाकात, Bhooth Bangla के लिए इस...

Akshay Kumar और Tabu की हुई मुलाकात, Bhooth Bangla के लिए इस हाल में दिखी आइकॉनिक जोड़ी तो सोशल मीडिया पर मची खलबली

Date:

Related stories

Akshay Kumar: निश्चित तौर पर अक्षय कुमार और तब्बू के फैंस खुशी से क्रेजी हो जाएंगे क्योंकि Bhooth Bangla की अनसीन तस्वीर हर किसी को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। भूत बंगला से एक बार फिर जोड़ी नजर आने वाली है। दोनों को एक साथ देखना निश्चित तौर पर लोगों के लिए काफी एक्साइटिंग है और ऐसे में Balaji Motion Pictures की तरफ से एक तस्वीर शेयर कर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी गई है।आइए देखते हैं क्या है इस तस्वीर में और क्यों इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आप खुशी से झूम उठेंगे।

Bhooth Bangla के लिए Akshay Kumar Tabu की तस्वीर में क्या है खास

जहां तक इस तस्वीर की बात करें तो तब्बू और अक्षय कुमार की फोटो देखने के बाद आप निश्चित तौर पर एक्साइटेड हो जाएंगे। यह इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि आखिर लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिलने के बाद वे किस कदर क्रेजी हैं। दोनों एक दूसरे को टाइट हग देते हुए दिखे और यह उनकी बॉन्ड को बखूबी बयां कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह फोटो वाकई काफी क्यूट है।

Bhoot Bangla से Akshay Kumar Tabu की फोटो की क्या है कहानी

फोटो को Balaji Motion Pictures की तरफ से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “कुछ चीज समय के साथ बेहतर और आईकॉनिक हो जाती है। प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और तब्बू 25 साल बाद जयपुर में भूत बंगला के लिए एक्शन में वापस आ गए हैं।” भूत बांग्ला फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से Akshay Kumar और Tabu की जोड़ी देखने के लिए लोग इंतजार में है। ऐसे में यह तस्वीर फिल्म को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ने के लिए काफी है।

जहां तक बात करें Bhooth Bangla की तो यह 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए हॉरर कॉमेडी भूत बंगला के बारे में अक्षय कुमार ने कहा था, “यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए रेडी होगा।” अब ऐसे में तब्बू और Akshay Kumar को एक साथ देखने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories