Akshay Kumar: अक्षय कुमार की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में कॉमेडी फ्रेंचाइजी ओएमजी का नाम शुमार है जिसके दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया। यह सब के बीच तीसरे पार्ट को लेकर पिंकविला ने एक्सक्लूसिव एक बड़ी जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं ओमजी 3 को आखिर क्यों बिग प्रोजेक्ट बताया जा रहा है और यह कहानी क्यों खास होने वाली है। जहां अक्षय कुमार के साथ 90s की सुपर हीरोइन नजर आने वाली है। यहां आखिर कौन है अक्षय कुमार के साथ दिखने वाली एक्ट्रेस जिसे लेकर अफवाहें है लेकिन मेकर्स की पुष्टि नहीं हुई है।
क्यों खास हो सकती है अक्षय कुमार की ओएमजी 3
ओएमजी 3 को लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्टर अमित राय एक ऐसी कहानी बनाने वाले हैं जो पिछले फिल्मों से ज्यादा बड़ी और दमदार हो सकती है। वह फिल्म के हर पार्ट पूरी तरह ध्यान देना चाहते हैं कि कहानी से लेकर परफॉर्मेंस तक की तारीफ हो। हर किसी का ध्यान जाए। निश्चित तौर पर अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी के आने से फिल्म बड़ी हो सकती है और इसमें इमोशन से लेकर कहानी तक खास होने वाली है ।
आखिर कब हो सकती है ओएमजी 3 ऑन फ्लोर
अक्षय कुमार की ओमजी 3 को लेकर पिंकविला के रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह हाल के सालों में होने वाली सबसे बड़ी कास्टिंग हो सकती है। जहां अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी का फिल्म में होना यह अपने आप में बहुत बड़ी हो जाएगी। इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी कहा कि यह फिल्म फिलहाल प्री प्रोडक्शन स्टेज में है और 2026 तक ऑन फ्लोर हो सकती है। इस फिल्म को टॉप फ्रेंचाइजी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।
ओएमजी 2012 में फिल्म आई थी जिसे लोगों ने खूब प्यार किया था तो वहीं 11 साल के बाद 2023 में ओएमजी 2 आई जिससे एक बार फिर अक्षय कुमार ने लोगों को खूब इंप्रेस किया। अब 3 साल के बाद ओमजी 3 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।






