Akshay Kumar: अक्षय कुमार का नाम जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है और वह बहुत जल्द हाउसफुल 5 में भी नजर आने वाले हैं। हाउसफुल 5 के अलावा Bhooth Bangla भी जबरदस्त बज बना हुआ है और इस सब के बीच भूत बंगला की शूटिंग खत्म हो गई है। हसीन वादियों से वामिका गब्बी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में इस बात का Akshay Kumar ने खुलासा किया। इसे देखने के बाद यूजर इस फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने अपनी दीवानगी कुछ इस कदर जाहिर की कि इस फिल्म को ही असली भूल भुलैया 2 बताने लगे।
अक्षय कुमार की Bhooth Bangla को लेकर लोगों ने जाहिर की बेताबी

Akshay Kumar ने हसीन वादियों से एक वीडियो Wamiqa Gabbi के साथ शेयर कर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला से यह क्लिप निश्चित तौर पर लोगों की बेताबी बढ़ाने के लिए काफी है। इस पर एक ने नहीं लिखा अक्षय + प्रियदर्शन = ब्लॉकबस्टर। एक ने कहा यह मूवी मेरे लिए होगी भूल भुलैया 2 तो वहीं फैंस पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे। अक्षय कुमार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Wamiqa Gabbi को लेकर Akshay Kumar ने कहीं ये बात
अक्षय कुमार ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और Bhooth Bangla समापन हो गया हमेशा नए-नए अविष्कार करने वाले प्रियम सर के साथ मेरा सातवां पागलपन का रोमांच, अजेय एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांस और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन जादू और यादों के लिए आभारी हूं।” वीडियो वाकई काफी खास है जहां साड़ी में वामिका गब्बी नजर आ रही है तो Akshay Kumar का भी राउंड कैप में डैशिंग लुक देखने लायक है।
भूत बांग्ला को लेकर अक्षय कुमार और Wamiqa Gabbi चर्चा में है तो दूसरी तरफ वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की पाइपलाइन में हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 भी है।