गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनAlice In Borderland Season 3 Teaser: जोकर कार्ड की वजह से किस...

Alice In Borderland Season 3 Teaser: जोकर कार्ड की वजह से किस मोड़ पर आएगी Arisu और Usagi की जिंदगी, क्या आपने देखा

Date:

Related stories

Alice In Borderland Season 3 Teaser: कुछ कहानी ऐसी होती है जिसका इंतजार लोग करते हैं और ऐसे ही कहानी है Netflix की एलिस इन बॉर्डरलैंड की जिसका सीजन 3 बहुत जल्द आप स्ट्रीम कर सकते है। Kento Yamazaki और Tao Tsuchiya एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 को लेकर वापसी करने के लिए तैयार है जिसमें वे Arisu और Usagi के किरदार में फैंस का दिल जीतेंगे। लेकिन यह सच है कि पिछले दो सीजन की तरह सीजन 3 को लेकर भी लोगों के बीच एक्साइटमेंट किस कदर है इसमें कोई शक नहीं है। वहीं इस सबके बीच Alice In Borderland Season 3 Teaser जारी किया गया जो निश्चित तौर पर फैंस के इंतजार में तड़का लगा सकता है। इस बार रियल वर्ल्ड में दोनों की वापसी हो चुकी है।

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 टीजर में क्या है कहानी की झलक

Credit- Netflix

1 मिनट 48 सेकंड के Alice In Borderland Season 3 Teaser को जारी करते हुए बता दिया गया कि यह सर्वाइवल एक्शन सीरीज एलिस इन बॉर्डरलैंड दुनिया भर के दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जापानी नेटफ्लिक्स सीरीज बन गई है। इसके साथ ही कहा गया पिछले सीज़न में, अरिसू और उसगी ने सभी गेम पास कर लिए और असली दुनिया में लौट आए। उन्होंने शादी कर ली है और साथ में खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं। पहले की उनकी यादें मिट गई थीं, लेकिन उन्हें इसकी झलक दिखाई देती है। एक दिन, उसगी अचानक गायब हो जाती है। उसगी के गायब होने के साथ ही बांडा अरिसू को अंतिम कार्ड देता है जोकर। रहस्यमय जोकर कार्ड के नेतृत्व में अज्ञात यात्रा शुरू होने वाली है।

क्या बोल रहे Alice In Borderland Season 3 Teaser टीजर को देख फैंस

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 टीजर से यह तो साफ है कि अब एक नए गेम में एंट्री होने वाली है तो ऐसे में जोकर कार्ड किन रहस्यों का पर्दाफाश करती है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।Alice In Borderland Season 3 वर्ल्डवाइड 25 सितंबर 2025 को Netflix पर रिलीज होने वाली है। वहीं टीजर देखने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं। लोग इसे स्क्विड गेम से बेहतर बताते हुए यह कह रहे हैं कि इसे और व्यूज मिलनी चाहिए। एक यूजर ने कहा फायर बैंगर टीजर लेकिन रिलीज और पूरी कहानी जानने के लिए अब इंतजार करने की जरूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories