Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनAllu Arjun: OMG मेडनेस लोडिंग! एटली संग हाथ मिलाकर SRK के रिकॉर्ड...

Allu Arjun: OMG मेडनेस लोडिंग! एटली संग हाथ मिलाकर SRK के रिकॉर्ड को ध्वस्त करेंगे Pushpa 2 एक्टर, AA22xA6 अनाउंसमेंट देख चाहने वाले बेहाल

Date:

Related stories

Allu Arjun: बहुत जल्द सिनेमा घरों में तहलका मचने वाली है और ऐसा हो भी क्यों ना जब साउथ के दिग्गज स्टार और जवान जैसे ब्लॉकबस्टर देने वाले एटली ने हाथ मिलाया हो। इस दिन का तो लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जहां वाइल्ड फायर अल्लू अर्जुन Atlee के साथ अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे। ऐसे में साउथ सुपरस्टार के जन्मदिन से बढ़कर कोई खास अवसर कैसे हो सकता था। इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए एटली की बिग बजट फिल्म AA22xA6 की अनाउंसमेंट की गई है। निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि क्या इस प्रोजेक्ट से Allu Arjun शाहरुख खान की बोलती बंद कर देंगे इस पर नज़रें बनी रहेगी।

अल्लू अर्जुन की हुंकार AA22xA6 वीडियो में देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

AA22xA6 के वीडियो को Sun Pictures की तरफ से शेयर किया गया और लिखा गया, “ऐतिहासिक सिनेमाई इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। सन पिक्चर्स की एक शानदार कड़ी।” वीडियो लोगों को बेताब करने के लिए काफी है क्योंकि इसमें दिखाया जाता है कि कैसे पहले चेन्नई में Allu Arjun और एटली की प्रोड्यूसर Kalanithi Maran से मुलाकात होती है। इसके बाद वे लॉस एंजिल्स रवाना होते हैं जहां साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर जोरदार तैयारी देखी जाती है। वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। वहीं घोषणा का अंत अल्लू अर्जुन की एक हुंकार के साथ होती है।

Allu Arjun की AA22xA6 पर शाहरुख खान फैंस की भी रहेगी नजर

AA22xA6 की अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा ओमजी मेडनेस लोडिंग तो एक ने कहा यह पक्का इंडियन फिल्म हिस्ट्री में एक रिकॉर्ड बनाने वाली है। बाकी यूजर्स भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे। रिपोर्ट के मुताबिक 800 करोड़ रुपए की बजट में Atlee और अल्लू अर्जुन की फिल्म बनाई गई है जिसमें काम करने के लिए पुष्पा 2 एक्टर ने 175 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। अब ऐसे में यह देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है कि क्या पुष्पा 2 की तरह भारत में इसकी कमाई 1000 करोड़ से ज्यादा की हो पाती है। एटली और शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 1000 करोड रुपए की कमाई की थी।

बिग बजट में बनने वाली AA22xA6 फिल्म के लिए फैंस के बीच काफी कुमार देखा जा रहा है और Allu Arjun के जन्मदिन पर वह चर्चा में आ गए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories