Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनAllu Arjun: Pushpa 3 ही नहीं Shah Rukh Khan के इस डायरेक्टर...

Allu Arjun: Pushpa 3 ही नहीं Shah Rukh Khan के इस डायरेक्टर संग भी धमाके की तैयारी में हैं फायर एक्टर! 2028 तक मिलेंगे ढेरों सरप्राइज

Date:

Related stories

Allu Arjun: पुष्पा 2 से 18 करोड़ की कमाई करने वाले अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री में वह रिकॉर्ड हासिल किए हैं जो शायद दशकों तक याद रखे जाएंगे। उन्हें भूला नहीं जा सकता है। अपनी जीवंत एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले Pushpa फेम Allu Arjun आज यानी 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके फैंस के लिए आने वाले कुछ साल सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि Pushpa 3 से लेकर शाहरुख खान के डायरेक्टर के साथ वह धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानते हैं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट जो फैंस के लिए है खास।

Pushpa 3 के लिए इस साल का इंतजार करें Allu Arjun फैंस

2018 में रिलीज हुई पुष्पा को लोगों से खूब प्यार मिला लेकिन इसके सिक्वल Pushpa 2 ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अब वह पहचान बनाई है जो निश्चित तौर पर माइलस्टोन है। पुष्पा 2 का फीवर लोगों के सर से उतरा नहीं है और ऐसे में Pushpa 3 को लेकर भी खबरें आने लगी। फिल्म के एक प्रोड्यूसर ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि 2028 तक यह रिलीज होने वाली है। विजय देवरकोंडा भी इसमें नजर आ सकते हैं लेकिन फिलहाल इस बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

AA21 में मिलने वाला है लोगों को खास सरप्राइज

अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर अचानक AA21, AA22xA6 ट्रेड करने लगा। वहीं रिपोर्ट की माने तो यह कुछ और नहीं बल्कि Allu Arjun की अपकमिंग फिल्म होने वाली है जिसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का लोग इंतजार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भी आने वाले समय में फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है। आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की टाइटल अनाउंसमेंट का भी लोग इंतजार कर रहे हैं।

इस खास साउथ डायरेक्टर संग दिखेंगे अल्लू अर्जुन

Trivikram Srinivas के साथ भी Allu Arjun की फिल्म की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द खत्म होगी। इसके बाद साउथ सुपरस्टार पुष्पा 3 के शूटिंग के लिए तैयारी करेंगे। जुलाई’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ और ‘अला वैकुंठपुरमुलु जैसी फिल्मों में अल्लू अर्जुन इस डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं।

एनिमल निर्देशक के साथ भी नजर आ सकते हैं पुष्पा 3 एक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी Allu Arjun की जोड़ी दिखाई दे सकती है। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई खास घोषणा नहीं की गई है।लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह भी चर्चा में है।

एटली के निर्देशन में बनने वाली है Allu Arjun Upcoming Movie

रिपोर्ट के मुताबिक जवान फिल्म जो शाहरुख खान के करियर में एक बड़े रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब हुई है। फिल्म के डायरेक्टर अब अल्लू के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट आई कि प्रियंका चोपड़ा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती है लेकिन अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।

Allu Arjun Upcoming Movies से इतना तो तय है कि 2028 तक साउथ सुपरस्टार के फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज मिलने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories