Aashiqui 3 : गूगल पर अचानक से आशिकी 3 फिल्म ट्रेंड करने लगी है। इसकी वजह Tripti Dimri को माना जा रहा है। मंगलवार से ही इस अपकमिंग फिल्म से एक्ट्रेस को हटाने या फिर खुद ही हटने जैसी खबरें चल रही हैं। इसको लेकर तृप्ति डिमरी या फिर फिल्म मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर Kartik Aaryan और तृप्ती डिमरी की इस फिल्म की चर्चा हो रही है। अफवाहों की मानें तो मेकर्स की डिमांड के हिसाब से तृप्ति डिमरीरोल में फिट नहीं बैठ पा रही हैं। बेहरहाल Anurag Basu की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 के ठंडे बस्ते में जाने की अफवाहें भी चल रही हैं। इस फिल्म और कास्ट को लेकर जो भी आधिकारिक जानकारी होगी, उसे हम आप तक पहुंचा देंगे। लेकिन आज आप Tripti Dimri की खूबसूरती और हॉटनेस से भरे उनके 5 लुक्स देख लीजिए। इन लुक्स पर फैंस की नजर अटकी हुई हैं।
1-थाई हाई स्लिट बैकलेस गाउन में Tripti Dimri ने गिराई बिजली
थाई हाई स्लिट बैकलेस गाउन में Tripti Dimri बला सी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। इन फोटोज को हालहि में ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने अपने Instagram पर अपलोड किया था।
इस गाउन में तृप्ति डिमरी बेहद अट्रेक्टिव लग रही हैं। उनकी एक-एक अदा फैंस का दिल चुरा रही है। तृप्ति ने स्लिम बॉडी से फैंस का दिल चुरा लिया है।
2-ब्लू क्रोप टॉप में Tripti Dimri ने दिखाई हॉटनेस
Aashiqui 3को लेकर मच रहे बवाल के बीच आप Tripti Dimri का ये खास लुक देख सकते हैं। इसमें तृप्ती डिमरी ने नीले रंग का क्रोप टॉप पहना हुआ है।
इस दौरान वह बेहद हॉट लग रही हैं।जंग लगी कुर्सी पर बैठी तृप्ति बहुत ही अक्ट्रेक्टिव पोज दे रही हैं। इस दौरन उनका इनर वियर भी दिख रहा है। इस टॉप में वह बहुत ही ज्यादा बोल्ड लग रही हैं।
3-शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में तृप्ति डिमरी ने खींचा फैंस का ध्यान
तृप्ति डिमरी इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस में उनका ओपन फ्रंट लुक काफी बेबाक है।
इस शॉर्ट ड्रेस में नजर झुकाए बैठी Tripti Dimri को जिसने भी देखा अपना दिल हार गया। एक्ट्रेस का ये बोल्ड अवतार इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस रिविलिंग ड्रेस में तृप्ति किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं।
4-Aashiqui 3 के कास्टिंग विवाद के बीच देखें तृप्ति डिमरी का बेहद बोल्ड अवतार
ब्लैक शिमरी कोट में तृप्ति डिमरी का बेहद बेबाक अवतार फैंस को खींच रहा है। लॉन्ग बूट में तृप्ति डिमरी का ये अवतार काफी कातिलाना है।
जिस तरह से एक्ट्रेस नए-नए पोज में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान Tripti Dimri के चेहरे पर कॉन्फिडेंस साफ देखा जा सकता है।
5-बिकनी में देखें एक्ट्रेस के हॉट अवतार
पहाड़ों में बेहद दिलकश पोज देती तृप्ति डिमरी के बिकिनी लुक ने फैंस को आकर्षित किया है।
इन खास फोटोज में तृप्ति का खूबसूरत हुस्न लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है। ब्लैक और ब्लू कलर की बिकिनी में तृप्ति डिमरी काफी सुंदर लग रही हैं।
Aashiqui 3 विवाद के बीच Tripti Dimri के 5 बेहद हॉट लुक्स फैंस का दिल चुरा सकते हैं।