गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनAnjali Arora ने छोटी स्कर्ट पहनकर फैंस के Dil Pe Chalai Churiya,...

Anjali Arora ने छोटी स्कर्ट पहनकर फैंस के Dil Pe Chalai Churiya, कातिल एक्सप्रेशन और ठुमके देख आप भी लगेंगे थिरकने

Date:

Related stories

Anjali Arora: कुछ नाम ऐसे हैं जो सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ इस तरह का स्टारडम रखते हैं जिनके टक्कर में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस भी नहीं है। एक ऐसा ही नाम अंजलि अरोड़ा का है जो फैंस का दिल जीतने में कभी भी पीछे नहीं रहती है। 13.2 मिलीयन फॉलोअर्स रखने वाली Anjali Arora कई म्यूजिक Video में नजर आ चुकी हैं लेकिन इस सबके बीच टी-सीरीज के साथ उनका कोलैबोरेशन चर्चा में है। वह Dil Pe Chalai Churiya Song से वह फूल ऑन धमाका करने के लिए आ गई है। इसका ट्रेडिंग वर्जन जारी किया गया है जिन्हें सोनू निगम ने आवाज दी है।

ग्लैमरस अंदाज से कहर ढा रही अंजलि अरोड़ा

हर बार की तरह Anjali Arora ने इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों वह फैंस की चहेती है। डांस से लेकर उनके एक्सप्रेशन तक कमाल के हैं। उन्हें देखकर निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले के दिल पे छुरियां चलनी तो लाजमी है। फैंस के बीच हर बार तबाही मचाने वाली लॉकअप फेम यानी कच्चा बादाम गर्ल गर्ल का जलवा देखने को मिल रहा है और यूजर्स इसे देखकर घायल हो गए हैं। अंजलि अरोड़ा अपनी अदाओं से फैंस को रिझा रही है और फैंस के बीच उनकी दीवानगी साफ दिखाई दे रही है। छोटी स्कर्ट में ग्लैमरस लुक्स से वह लोगों को मदहोश बनाती नजर आई है।

Anjali Arora को Dil Pe Chalai Churiya के ट्रेडिंग वर्जन में देख लोग हुए बेताब

दिल पे चलाई छुरिया के ट्रेडिंग वर्जन में कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा की खूबसूरती और उनके एक्सप्रेशन को देखकर आप भी कायल हो जाएंगे। यही वजह है कि कुछ ही देर में इसे 61000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और फैंस कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। टी-सीरीज के गाने में अपना फुल ऑन रुतबा झाड़ने में Anjali Arora कामयाब हुई है और फैंस इस wow और ब्यूटीफुल बता रहे हैं.।एक यूजर ने कहा अनएक्सपेक्टेड कोलैब। बता दे कि अंजलि अरोड़ा के साथ राजन अरोड़ा, ऋषभ शुक्ला और दीपक गर्ग भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories