सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'हर शो में नाटक…' क्या Ankita Lokhande ने फिर की Laughter Chefs...

‘हर शो में नाटक…’ क्या Ankita Lokhande ने फिर की Laughter Chefs 2 में प्रेग्नेंसी को लेकर मस्ती! वीडियो देख लोगों ने कहा ‘झूठ’

Date:

Related stories

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंसी अक्सर ही सोशल मीडिया पर विवादों की वजह बनती है। इस सब के बीच लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होने की कगार पर है लेकिन अब एक बार से एक्ट्रेस प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में आ गई है। खुद Ankita Lokhande ने इस बार इशारों इशारों में Laughter Chefs 2 में इस बात की घोषणा की है कि वह प्रेग्नेंट है हालांकि यह मजाक है या सच है इसने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। कुछ यूजर्स यह मान बैठे हैं कि अंकिता लोखंडे एक बार फिर मजाक कर रही हैं और यह उनका प्रोमो के लिए नाटक है।

लाफ्टर शेफ्स 2 में Ankita Lokhande ने सबको किया कंफ्यूज

दरअसल Laughter Chefs 2 प्रोमो वीडियो को शेयर कर इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ” अंकिता ने किया लाफ्टर शेफ्स को कंफ्यूज जब दी उन्होंने एक स्पेशल न्यूज़।” जहां इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक जज हरपाल सिंह सोखी से कहते हैं कि आपने कहा था कि इसमें मिडिल ईस्टन टेस्ट चाहिए तो वो एक स्पेशल आइटम मेरे हाथ लग चुका है। ऐसे में Ankita Lokhande कहती हैं कि मैं भी लाई हूं बोरकुट। जज हरपाल सिंह यह सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं बोरकुट कहां से आ गया यहां। अब कृष्णा अंकित के हाथ से बोरकुट छीनकर भाग जाते हैं जिसके पीछे अंकिता दौड़ती है।

प्रेग्नेंसी की खबर सुन कुछ लोग करने लगे अंकिता लोखंडे को ट्रोल

प्रोमो में Ankita Lokhande कुछ दूर भागने के बाद वह चिल्लाकर कहती हैं मैं प्रेग्नेंट हूं और वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं। कृष्णा अभिषेक दोबारा पूछते हैं क्या तुम प्रेग्नेंट हो। प्रोमो के पीछे की सच्चाई क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन एक यूजर ने कहा हर शो में यही नाटक है इसका। एक ने कहा अंकिता हर शो में प्रेग्नेंट हो जाती है सिर्फ अच्छे प्रोमो के लिए।

अंकिता लोखंडे आखिर कब इसकी सच्चाई बताती है इस पर नजर रहने वाली है। जहां तक बात करें एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की तो वह विक्की जैन से 2021 में शादी के बंधन में बंधी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories