मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होममनोरंजनAnubhav Sinha क्यों शाहरुख खान के साथ काम ना करके भी हैं...

Anubhav Sinha क्यों शाहरुख खान के साथ काम ना करके भी हैं खुश, नेपोटिज्म और विरासत को लेकर असलियत का किया खुलासा

Date:

Related stories

Anubhav Sinha: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्ट अनुभव सिन्हा और किंग खान शाहरुख खान की जोड़ी रा.वन में नजर आई थी जिसे फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। करीना कपूर की इस फिल्म को आज भी लोग याद रखते हैं लेकिन इस सब के बीच अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान को लेकर रा.वन रिलीज के 14 साल बाद बात करते हुए दिखे। इस दौरान जब उनसे पूछा ज्यादा कि उन्हें कौन से एक्टर सबसे ज्यादा पसंद है क्या उसमें शाहरुख खान का नाम है। इस पर अनुभव सिन्हा कहते हैं मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी मुलाकात उस आदमी से हुई और इतना ही नहीं नेपोटिज्म को लेकर भी बात करते हुए दिखे।

कैसा है शाहरुख खान के साथ अनुभव सिन्हा का रिश्ता

Credit- Ulta Chasma uc

शाहरुख खान को लेकर अनुभव सिन्हा कहते हैं कि “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी मुलाकात हुई उस आदमी से हुई। शाहरुख को एक स्टार और एक एक्टर से ज्यादा वैल्यू करता हूं। मैं कभी शाहरुख के साथ काम नहीं करूं लेकिन मैं उसे सिर्फ जानता रहूं उतना काफी है। उससे बहुत सीखने मिलता है। बहुत समझदार आदमी बहुत बहुत जुनूनी, बहुत कंपैशनेट आदमी है। दरिया दिल आदमी है। इस सब के बीच उसका मिडिल क्लास दिमाग है। यह सारी चीज उसे सीखने जैसी ह मैं उसके साथ काम करना पसंद करता हूं अभी मेरे पास कोई कहानी नहीं है उसके लिए। उसके पास अभी समय भी नहीं होगा मेरे लिए। मैंने पूछा नहीं कभी लेकिन उसके स्टार पावर उसकी जो वैल्यू है उसकी वर्थ है उसके अलावा भी मुझे वह बहुत कमाल इंसान लगता है।”

नेपोटिज्म पर क्या बोले Anubhav Sinha

वहीं अनुभव सिन्हा कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जरूरत से ज्यादा बकवास बातें होती है। जब नेपोटिज्म नेपोकिड्स को लेकर सवाल किया जाता है तब अनुभव सिन्हा कहते हैं कि जब आप स्टील फैक्ट्री लगाते हैं और 70 साल के हो जाते हैं तो बेटे के हाथ में ही जाता है ना। वह तो केपीटलाइज्म में भी होता है फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है घर परिवार में भी होता है यह सब बेकार की बातें हैं।

इंडस्ट्री को लेकर अनुभव सिन्हा का खुलासा

अनुभव सिन्हा ने आगे कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री में खामियां है लेकिन अच्छे लोग भी हैं जो साथ में खड़े होते हैं मुश्किल समय में साथ भी देते हैं। पिछले कुछ साल से कुछ लोग ऐसे है जिनके जीवन में कुछ भी है वह सिर्फ इंडस्ट्री के इर्द गिर्द है और वह दिन भर इंडस्ट्री को गाली बकते रहते हैं। मैं बहुत कृतज्ञ हूं इस इंडस्ट्री का क्योंकि मेरे पास जो भी है सब इस इंडस्ट्री के बदौलत है।”

भीड़, मिडिल क्लास लव, थप्पड़, आर्टिकल 15, मुल्क, तुम बिन, रा.वन जैसी फिल्मों को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories