Anurag Kashyap: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर्स की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम टॉप पर है जो अपनी अलग कहानी को लेकर जाने जाते हैं। वहीं सब के बीच उन्होंने धुरंधर फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी और अपने रिव्यू में इसे बेहतर फिल्म बताया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने दो डायलॉग को लेकर आपत्ति जताने हुए नजर आए। अनुराग कश्यप के रिव्यू को देख सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसे लेकर मजे लेते हुए भी नजर आए।
इन 2 डायलॉग पर अनुराग कश्यप ने जताई आपत्ति
दरअसल अनुराग कश्यप ने लिखा, “एक जासूस जासूस नहीं हो सकता अगर उसके मन में दुश्मन देश के लिए नफरत और गुस्सा न हो। एक सैनिक भी सैनिक नहीं हो सकता अगर उसके मन में दुश्मन देश के लिए गुस्सा न हो.. इन दोनों बातों पर, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे दो सीक्वेंस से दिक्कत है। माधवन कह रहे हैं, “एक दिन ऐसा आएगा जब जो देश के बारे में कोई सोचेगा।” एक और आखिर में जब रणवीर कहते हैं कि “यह नया इंडिया है।” इन दोनों को छोड़ दें, तो यह एक अच्छी फ़िल्म है। असल में, एक शानदार फ़िल्म जो पूरी तरह से पाकिस्तान में सेट है।
आदित्य धर की तारीफ में क्या बोले अनुराग कश्यप
धुरंधर को लेकर अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “मैं आदित्य धर को उनकी नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बूंद से जानता हूं। यह उनकी पॉलिटिक्स है। सच्ची पॉलिटिक्स। इससे सहमत हों या असहमत। वह ईमानदार हैं। दूसरों की तरह मौकापरस्त नहीं हैं। उनकी सभी फिल्में कश्मीर के बारे में हैं। वह एक कश्मीरी पंडित हैं जिन्होंने दुख झेला है। या तो आप उनसे बहस करें या उन्हें रहने दें। फिल्ममेकर टॉप-नॉच है।”
अनुराग कश्यप को लेकर मजे ले रहे लोग
अनुराग कश्यप ने धुरंधर की तुलना द हर्ट लॉकर, ज़ीरो डार्क थर्टी और हाउस ऑफ़ डायनामाइट जैसी हॉलीवुड फिल्मों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि “आपको द हर्ट लॉकर, ज़ीरो डार्क थर्टी या हाउस ऑफ़ डायनामाइट पसंद हैं। वे USA के बारे में ऑस्कर जीतने वाली प्रोपेगैंडा फिल्में हैं। मैंने दो प्रोपेगैंडा डायलॉग को नज़रअंदाज़ कर दिया और फिल्ममेकर की फिल्ममेकिंग और ज़िद को पसंद किया। और रणवीर सिंह मेरी पसंदीदा परफॉर्मेंस हैं। बहुत सिक्योर।” हालांकि डायरेक्टर की बातें सुनकर लोग इस पर मजे लेते हुए भी नजर आए जहां एक यूजर ने कहा अनुराग कश्यप ऐसा है जैसे सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं। तो कुछ लोग यह करने के लिए तैयार नहीं है।
धुरंधर आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है जो 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में कर चुकी है।






