Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने जब से प्लेबैक सिंगिंग से अलविदा कहने का फैसला लिया तब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। वहीं इस सबके बीच लोगों का इमोशंस भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। हालांकि इसके पीछे रेडिट यूजर की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया कि सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और लोग अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के पीछे साजिश और जबरदस्ती गाने को बताया है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इसके पीछे लोगों ने बॉर्डर 2 मेकर्स को भी निशाना साधा है। आइए जानते हैं क्यों बात इतनी बिगड़ गई कि खुद भूषण कुमार को इस पर रिएक्ट करना पड़ा।
Arijit Singh रिटायरमेंट को लेकर आखिर किस पर फोड़ा गया ठीकरा
Tea on Arijit Singh (take with a pinch of studio salt):
byu/cinematicbeast inBollyBlindsNGossip
दरअसल रेडिट का एक पोस्ट चर्चा में है जहां यूज़र ने लिखा, “अगर सच है, तो ये बताओ कि बॉर्डर 2 के म्यूजिक प्रोग्राम में अरिजीत सिंह क्यों नहीं थे? ये मूव सोनू निगम के लिए फायदेमंद था, यहां तक कि टी-सीरीज ने आदित्य रिखरी को ज्यादा प्रमोट किया।” इस पोस्ट के साथ यह भी कहा गया कि बॉर्डर 2 में अरिजीत सिंह से जबरदस्ती गाना गाने के लिए कहा गया था। दरअसल सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में अरिजीत ने घर कब आओगे सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी और इस रीमेक में उनकी आवाज को लोगों ने कभी पसंद किया लेकिन इस सबके बीच कॉन्ट्रोवर्सी ने लोगों के कान खड़े कर दिए।
बॉर्डर 2 मेकर्स ने अरिजीत सिंह विवाद पर क्या कहा
दरअसल अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट को लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में बॉर्डर 2 मेकर्स पर बवाल होते देख भूषण कुमार ने इस पर रिएक्ट किया है और कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान इन लोगों को बकवास करार देकर भूषण कुमार ने इससे किनारा तो जरूर कर लिया लेकिन लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।
गौरतलब है कि आखिरी बार अरिजीत सिंह का गाना बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान के लिए मातृभूमि है। इसके साथ ही सिंगर ने यह भी कहा है कि इस साल उनके कुछ और गाने भी रिलीज हो सकते हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर अरिजीत सिंह आगे करियर में क्या नया करते हैं।





