रविवार, दिसम्बर 14, 2025
होममनोरंजनArjun Rampal ने नहीं की 53 साल की उम्र में भी दूसरी...

Arjun Rampal ने नहीं की 53 साल की उम्र में भी दूसरी शादी, जानिए 2 बच्चे की मां ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस के साथ क्या है रिश्ता

Date:

Related stories

Arjun Rampal: 53 वर्षीय अर्जुन रामपाल फिलहाल अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर काफी चर्चा में है जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। 300 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी धुरंधर को लेकर फैंस के बीच एक अलग खुमार है लेकिन एक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन रामपाल ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस के साथ फिलहाल शादी नहीं की लेकिन दो बच्चे के पेरेंट्स है। मेहर जेसिया के साथ लगभग 21 साल के रिश्ते को खत्म करने के बाद 2019 में दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन फिलहाल एक्टर इंगेज्ड हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

जानिए Arjun Rampal और ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस का क्या है रिश्ता

रिया चक्रवर्ती के साथ पॉडकास्ट में अर्जुन रामपाल ने ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि वे फिलहाल शादीशुदा नहीं है। इस बात का खुलासा कर इस पॉडकास्ट में वह बताते हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है। ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस ने कहा हमारी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन कौन इसे जानता है जिस पर अर्जुन रामपाल ने कंफर्म किया कि उनकी सगाई हो चुकी है।

प्यार को लेकर अर्जुन रामपाल की मंगेतर ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस का खुलासा

ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस ने बताया कि अर्जुन रामपाल से उन्होंने रिश्ता इसलिए नहीं रखा क्योंकि वह हैंडसम हैं और ऐसे में अर्जुन कहते हैं मैं इसके पीछे इसलिए था क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थी लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि खूबसूरती के अलावा भी उनके पास बहुत कुछ है। वहीं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने बताया कि प्यार कई शर्तों के साथ आती है लेकिन पैरंट्स बनने के बाद आप ऐसा नहीं कर सकते। प्यार अपने आप हो जाता है।

बिना शादी 2 बच्चों को जन्म दे चुके हैं अर्जुन रामपाल ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस

अर्जुन रामपाल और ग्रैबिएला डेमेट्रियाडेस की रिलेशनशिप की अफवाहें 2018 में उड़ी थी और फिर 2019 में उनके बेटे और एक का जन्म हुआ। वहीं 2023 में उन्होंने एक और बेटे को जन्म दिया। एक्टर की दूसरी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है लेकिन बिना शादी के दो बेटे और पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियों का अर्जुन रामपाल एक साथ परवरिश कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories