Armaan Malik: बॉलीवुड के कई रोमांटिक सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाले अरमान मलिक ने नए साल की शुरुआत के साथ ही फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। उन्होंने आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है। इसकी खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है। कहने में दो राय नहीं है कि Aashna Shroff के साथ उनकी यह ड्रीमी वेडिंग तस्वीर निश्चित तौर पर आपके दिल को जीतने के लिए काफी है। Armaan Malik के फैंस के दिन को बनाने के लिए इससे बेहतर सरप्राइज नहीं हो सकता था। यही वजह है कि Armaan Malik Aashna Shroff Wedding Photo को देखने के बाद फैंस की खुशी के आंसू नहीं रुक रहे हैं। अरमान मलिक को कमेंट में बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
Armaan Malik Aashna Shroff Wedding Photo में इस तरह खूबसूरत दिखे कपल
अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में सिर्फ लिखा, “तू ही मेरा घर।” जहां तक Armaan Malik Aashna Shroff Wedding लुक की बात करें तो आशना पीच कलर के लहंगे को स्टाइल कर रही है जिसमें हेवी जड़ी वर्क है। वहीं इसके साथ Aashna Shroff ने रानी चोकर, माथे पर मांग टीका के साथ चुड़े को स्टाइल करती हुई नजर आई इस हैवी वर्क लहंगे को वह दुपट्टे से प्यार करती हुई दिखीं। Armaan Malik की पत्नी की खूबसूरती देखने लायक है। वहीं दूसरी तरफ लाइट पीच कलर के कुर्ते को मैचिंग दुपट्टे और पगड़ी के साथ अरमान मलिक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए हैं।
Armaan Malik Aashna Shroff की वेडिंग फोटो ने जीता दिल
अरमान मलिक की आशना श्रॉफ के साथ वेडिंग फोटोज की बात करें तो पहली तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में Armaan Malik अपनी लेडी लव Aashna Shroff के साथ इस रिश्ते को ऑफिशियल कर रहे हैं। एक और तस्वीर में आशना को वरमाला डालते हुए अरमान के चेहरे पर एक गजब एक्साइटमेंट नजर आ रहा है। एक और तस्वीर में Aashna Shroff शादी के वचन पढ़ती हुई नजर आती है। आखिरी तस्वीर में अरमान मलिक अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हैं।
Aashna Shroff और अरमान मलिक के लिए क्या कह रहे फैंस
Armaan Malik आशना श्रॉफ की शादी की फोटोज को देखने के बाद फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। तो वही एक यूजर ने लिखा मैं रो रही हूं। एक यूजर ने लिखा सो स्वीट मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। एक यूजर ने कहा मेरा दिल कई इमोशन से भरा हुआ है। वहीं एक यूजर ने कहा आसमान फॉरएवर। एक यूजर ने लिखा खूबसूरत तो एक यूजर ने कहा काफी सारा प्यार।
फिलहाल अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है और फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं। हमारी तरफ से सिंगर को शादी की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं