गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजन'ब्लेस यू बेटा…' The Ba***ds of Bollywood स्टार Aryan Khan को छोड़...

‘ब्लेस यू बेटा…’ The Ba***ds of Bollywood स्टार Aryan Khan को छोड़ किसकी तारीफ करते दिखे Shah Rukh Khan, ‘तू पहली तू आखिरी’ सॉन्ग को बताया फेवरेट

Date:

Related stories

Aryan Khan: आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर फैंस के बीच खुमार देखा जा रहा है जो 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है। सब तक के बीच वेब सीरीज का एक और गाना तू पहली तू आखिरी जारी किया गया है तो झलक शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा फॉरएवर कहने का सबसे अच्छा तरीका। हालांकि इस सबके बीच Aryan Khan को छोड़कर किसे खास ब्लेसिंग देते हुए नजर आए Shah Rukh Khan जिनका पोस्ट सुर्खियों में है।

Tu Pehli Tu Aakhri से फिर चर्चा में आए The Ba***ds of Bollywood स्टार Aryan Khan

Credit- Tseries

टी सीरीज द्वारा शेयर किए गए तू पहली तू आखिरी गाने की झलक साथ ही लिखा गया, “हमेशा के लिए कहने का सबसे खूबसूरत तरीका Tu Pehli Tu Aakhri अभी जारी।” वहीं आर्यन खान का वीडियो वाकई काफी रोमांटिक है जिसमें लक्ष्य के साथ सहर बंबा की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी खूबसूरत नजर आ रही है। Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने एक बार फिर अपनी आवाज दी है लेकिन लिरिक्स म्युजिक शाश्वत सचदेवा का है जिसके बारे में शाहरुख खान एक पोस्ट करते हुए दिखे।

The Ba***ds of Bollywood Song को लेकर Shah Rukh Khan ने की किसकी तारीफ

आर्यन खान के पिता ने शाहरुख खान ने x पर लिखा, “इस यंग मैन शाश्वत ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के संगीत के साथ कमाल का काम किया है। बेटा तुम्हारी कड़ी मेहनत, लगन और रचनात्मकता के लिए तुम्हें सलाम। म्युजिक का यह लव सॉन्ग मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। Shash तुम जादू हो और तुम जादू ही हो। कुमार के बोल बहुत प्यारे हैं पाजी देखिए The Ba***ds of Bollywood 18 सितंबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

निश्चित तौर पर Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का तू पहली तू आखिरी सॉन्ग सुनने के बाद आप भी क्रेजी हो जाएंगे जो वाकई काफी खूबसूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories