Aryan Khan: आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर जारी किया गया जिसमें सितारों की जमघट नजर आई। वहीं इस सबके बीच रेडिट पर एक पोस्ट सुर्खियों में है जिसमें पूरी बॉलीवुड की कैमियो देखने के बाद रेडिट यूजर इस पर सवाल उठाते हुए नजर आए। दीपिका पादुकोण के फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है जहां Aryan Khan की The Ba***ds Of Bollywood में आलिया भट्ट से लेकर दिशा पटानी करिश्मा कपूर सहित सितारों की जमघट नजर आ रही है। इस सब के बीच दीपिका पादुकोण ना दिखी तो बातें बननी तो लाजमी थी। आइए जानते हैं आखिर क्यों उठ रहे शाहरुख खान पर सवाल।
Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो की चर्चा
दरअसल बात करें आर्यन खान की The Ba***ds Of Bollywood की तो इसका ट्रेलर बीते दिन जारी किया गया जिसमें एक के बाद एक कैमियो को दिखाया गया है। इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे की झलक दिखाई गई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि यहां तो यूजर्स की नजरें इस बात पर है कि आखिर दीपिका पादुकोण Aryan Khan का साथ क्यों नहीं दे रही है। रेडिट यूज़र ने लिखा, “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में पूरा बॉलीवुड कैमियो में है।
इसके साथ ही बताया गया है कि Shah Rukh Khan खुद वॉइस ओवर के साथ इस वेब सीरीज के नरेटर हैं तो गौरी खान, सुहाना खान, अबराम खान, सलमान खान रणबीर कपूर, आमिर खान सैफ अली खान से लेकर आलिया भट्ट यो यो हनी सिंह, बादशाह, अरिजीत सिंह, करण जौहर दिशा पटानी सहित सभी नाम बताए गए हैं।
दीपिका पादुकोण को लेकर क्या बोल रहे The Ba***ds Of Bollywood स्टार आर्यन खान के फैंस

रेडिट यूजर्स ने लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इतने कैमियो को देखना फैंस के लिए निश्चित तौर पर एक्साइटेड होने वाला है। वहीं इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे जहां एक यूजर ने कहा लेकिन शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण कहां है। वहीं इसका जवाब देते हुए एक यूजर का यह भी कहना है कि शायद वह उस समय प्रेग्नेंट थी। हालांकि कुछ लोग नेपोटिज्म पर सवाल उठाते हुए दिखे। अब आर्यन खान की वेब सीरीज क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प है।