सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनझूठी निकली Ashish Chanchlani और Elli AvrRam की लव स्टोरी! ‘चंदनिया’ गाने...

झूठी निकली Ashish Chanchlani और Elli AvrRam की लव स्टोरी! ‘चंदनिया’ गाने देख बोला यूजर बोल ‘हमारा काटा’

Date:

Related stories

Ashish Chanchlani : देश के नाम के जाने-माने यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के अफेयर की खबरों ने उस वक्त काफी जोर पकड़ा, जब आशीष ने एली को बाहों में लेकर एक फोटो पोस्ट किया और फाइनली लिखा। इसे देखने के बाद लोगों को लगा कि, करोड़पति यूट्यूबर को उनका प्यार मिल गया है। वहीं, कुछ लोगों को ये प्रैंक और स्टंट लग रहा था। Ashish Chanchlani और Elli AvrRam के रिश्ते की हकीकत लोग जानना ही चाह रहे थे कि, तभी इस जोड़ी का ‘चंदनिया’ गाना रिलीज कर दिया गया है। इसे देखने के बाद यूजर्स यूट्यूबर को ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हमारा काट दिया।

Ashish Chanchlani और Elli AvrRam का ‘चंदनिया’ गाना हुआ रिलीज

CHANDANIYA Song Ashish Chanchlani और Elli AvrRam की नई एलबम “Master of Melody” का गाना है।

Watch Video

इसके लिरिक्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। ‘चंदनिया’ गाने में आशीष चंचलानी एक्ट्रेस एली अवराम पर प्यार लुटा रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक लग रही है। आशीष जिस तरह से एली को प्यार कर रहे हैं वो यूजर्स को बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को अलग-अलग खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। यूट्यूबर और एक्ट्रेस के बाद बहुत ही शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

‘चंदनिया’ गाने देख यूजर्स बोले प्रैंक बना दिया

‘चंदनिया’ गाना रिलीज होते ही छा गया है। इस गाने पर खबर लिखे जाने तक16 लाख के लगभग व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूट्यूब पर ये 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 1 लाख 78 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके साथ ही तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इस बार हमारा कटा है।’ दूसरा लिखता है, ‘ये प्रैंक तो बहुत ही अच्छा है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये गाने का प्रमोशन था।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories