Ashish Chanchlani: जब पुराने तीन यार मिल जाए तो हंगामा होगा ही और अगर ये यार रणवीर इलाहाबादिया अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी हो तो बात ही कुछ और है। समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद से इन तीनों को एक साथ नहीं देखा गया था लेकिन जब यह फ्रेम सामने आई तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। Ranveer Allahbadia स्पेशल पोस्ट के जरिए लोगों को इसकी झलक दिखाई है जहां वह Ashish Chanchlani और Apoorva Mukhija के साथ पोज़ देते हुए दिखे हैं। फैंस के लिए वाकई काफी स्पेशल है।
अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी संग स्पेशल फोटो में दिखे रणवीर इलाहाबादिया

Ranveer Allahbadia ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें वे लिखते हैं होपफुली हो गया। जहां Ashish Chanchlani और Apoorva Mukhija पोज देती हुई नजर आ रही है। वहीं एक और झलक शेयर कर उन्होंने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है जहां वह आशीष चंचलानी के साथ नजर आए न सिर्फ आशीष बल्कि उनकी पूरी फैमिली दिखाई दे रही है और इसके साथ ही लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि वह अपने भाई के लिए दुल्हन ढूंढ रहे है।
Ashish Chanchlani के लिए क्या बोले रणवीर इलाहाबादिया
Ranveer Allahbadia ने आशीष चंचलानी को लेकर स्पेशल पोस्ट लिखा और कहा, “मुझे लगता है ये 2017 या 2018 की बात है। चंचलानी परिवार से मेरा पुराना नाता है। वो मेरे जीवन में मिले सबसे अच्छे इंसानों में से हैं। खासकर Ashish Chanchlani से प्यार करता हूं। मेरे पूरे करियर में वो एक सच्चे दोस्त और भाई रहे हैं।शोहरत से पहले, हर दौर में, मुसीबत के बाद भी – ये इंसान वैसा ही है। आप सभी को उसका आने वाला काम देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। कोई मेरे भाई के लिए दुल्हन ढूंढ दे।”
आशीष चंचलानी के लिए दुल्हन ढूंढने में रणवीर इलाहाबादिया कुछ ज्यादा ही शिद्दत से जूट गए। सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इंडियाज गोट लेटेंट यानी आईजीएल कंट्रोवर्सी के बाद इनके बीच अनबन की खबरें आ रही थी।