Avengers: Doomsday: स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका की वापसी 2026 में होने वाली है। दरअसल मार्वल स्टूडियो की सबसे बड़ी फिल्म की लिस्ट में शुमार एवेंजर्स के एक और किस्त की वापसी हो चुकी है। एवेंजर्स- डूम्सडे टीजर की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज तारीख की घोषणा कर दी हैं। इसके साथ ही कैप्टन अमेरिका के फैंस खुशी से झूम उठे हैं जहां लोगों का कहना है कि 7 साल के बाद कोई एवेंजर फिल्म देखने को मिलेगा। यह सब के बीच एवेंजर्स- डूम्सडे की कहानी को लेकर लोग बातें बनाने लगे हैं। आइए जानते हैं क्या दिखाया गया है टीजर में।
Avengers: Doomsday टीजर से एक बार फिर कहानी की झलक ने फैंस को किया बेताब
दरअसल मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एवेंजर्स- डूम्सडे में एक्टर क्रिस इवांस स्टीव रॉजर्स यानी कैप्टन अमेरिका के तौर पर दिखाई देंगे। जहां तक टीजर की बात करें तो स्टीव शादीशुदा जिंदगी के साथ-साथ अपने बच्चे के साथ दिखाए गए हैं जिसे देखकर यूजर्स यह मान बैठे हैं की कहानी में इस बार इमोशंस का भी तड़का लगने वाला है। यह इसे खास बनाता है। जहां एवेंजर्स- डूम्सडे में यह दिखाया गया है कि स्टीव रॉजर्स ना सिर्फ शादीशुदा जिंदगी बिताते हैं बल्कि एक बच्चे के पिता भी बन चुके हैं तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर विलेन के किडनैप में दिखाई देने वाले हैं।
आखिर कब रिलीज हो रही धाकड़ फिल्म एवेंजर्स- डूम्सडे
रुसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनने वाली एवेंजर्स- डूम्सडे 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस को 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन दुनिया भर में इसे चाहने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में यह लगातार चर्चा में बना रहेगा। जहां तक बात करें एवेंजर्स- डूम्सडे की तो बीते दिन इसका टीजर लीक हो गया था और लोग पहले से कैप्टन अमेरिका की वापसी को लेकर तैयार थे। टीजर से यह साफ है कि यह स्टीव रॉजर्स के निजी जिंदगी पर आधारित होने वाली है। बाकी अपडेट के लिए भी फिलहाल फैंस इंतजार करेंगे लेकिन टीजर पर प्यार लुटा रहे है।
