सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'बस मारधाड़…' Baaghi 4 में Sanjay Dutt और Tiger Shroff का आमना...

‘बस मारधाड़…’ Baaghi 4 में Sanjay Dutt और Tiger Shroff का आमना सामना देखने के लिए दी गई चेतावनी, लोगों ने लिए मजे

Date:

Related stories

Baaghi 4: ए हर्षा निर्देशित संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 पांच सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है और कहने में दो राय नहीं है कि जब इसका टीजर जारी किया गया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं Baaghi 4 टीजर के बाद Sanjay Dutt और Tiger Shroff के बीच आमना सामना देखना निश्चित तौर पर काफी ऐतिहासिक होने वाला है। दोनों के बीच फाइट सीन से लेकर मारधाड़ तक दिखाया जा रहा है। 35 साल के एक्टर के साथ 66 साल के संजय दत्त का सामना निश्चित तौर पर दिलचस्प है लेकिन इसे लेकर यूजर्स मजे लेने लगे। कहा गया कि सिर्फ मारधाड़ दिखाया गया है।

Baaghi 4 को लेकर लोग हुए बेबाक

इंस्टाग्राम चैनल से इसे लेकर बताया गया कि एक ऐसा आमना सामना जो पहले कभी नहीं हुआ था। संजू बाबा और टाइगर चेतावनी बागी 4 कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। ऐसे में यूजर्स चटकारे लेने लगे। एक यूजर ने कहा यह फिल्म कमजोर दिमाग वालों के लिए भी नहीं है। एक ने लिखा बस मारधाड़ दिखाने है कोई नहीं देखना। लोगों का कहना है कि इस तरह मारधाड़ से फिल्म नहीं बनती। एक यूजर ने कहा इसमें सिर्फ मारधाड़ है कहानी कुछ भी नहीं है।

फाइट सीन लवर्स के लिए खास है Sanjay Dutt और टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4

हर आशिक विलन होता है लाइन के साथ बागी 4 टीजर जारी किया गया और संजय दत्त के साथ Tiger Shroff की जोड़ी ने तहलका मचा दी। यह सच है कि टीजर में ट्विस्ट की कोई कमी नहीं है जिसे देखकर निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। अगर आप भी फाइट सीन को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जो 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इसमें सोनम बाजवा के अलावा हरनाज संधू भी नजर आने वाली है।

Baaghi 4 Teaser के बाद हर स्टार की खौफनाक झलक दिखाई गई जो निश्चित तौर पर रूह कंपा देने के लिए काफी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories